news-details

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हुई थी तीन की मौत, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुवावजा

जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमर गुना में बीते दिनों आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई थी वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपए जारी की गई है जो जशपुर विधायक विनय भगत के हाथों मृतक के परिजनों को चेक सौंपा गया बता दें कि जशपुर जिले के सन्ना क्षेत्र के डुमरकोना गांव में प्रकृति का उग्र रूप धारण करते हुए अचानक मौसम के परिवर्तन के बाद मिर्च खेत मे काम कर बारिश से बचने के लिए मचान के नीचे थे। तभी बज्रपात से तीन युवकों की मौत हो गयी थी।जिसके बाद से पूरे गांव में अब तक मातम छाया है वहीं प्रशासन ने इस मामले की त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख (12 लाख) रुपये की चेक विधायक विनय भगत ने मृतकों के परिजनों को सौंपा ।

विधायक विनय भगत ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हमेशा वो ग्रामीणों के साथ हैं।तत्काल मुवावजा राशि प्रशासन द्वारा जारी की गयी जो सराहनीय है।वहीं मृतकों के परिवार वालों को चार चार लाख रुपये की मुवावजा राशि दे दी गयी है।वहीं विधायक विनय भगत ने यह भी बताया कि प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत जी के द्वारा भी मृतकों के परिवार को 25-25 हजार रुपये राशि देने की बात कही गयी है जो भी जल्द ही मिल जायेगा।

वहीं इस अवसर पर विधायक विनय भगत बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजुर तहसीलदार सन्ना उदय राज सिंह सूरज चौरसिया के साथ सन्ना सचिव प्रदीप गुप्ता डूमर कोना रामकुमार यादव, अरविंद गुप्ता के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित थे




अन्य सम्बंधित खबरें