news-details

उत्तरी गणपत जांगड़े ने की विधायक निधि की 2 करोड़ राशि टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने अनुशंसा...

छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने कोरोना महामारी के नियंत्रण और रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को निःशुल्क में कोविड 19 टीकाकरण का घोषणा किये जाने के बाद आज अपने विधायक निधि की राशि 2 करोड़ को विधानसभा सारंगढ़ के अंतर्गत सभी 18 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों को कोविड 19 वैक्सीन का निःशुल्क टीकाकरण में खर्च करने मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में जमा करने जिला कलेक्टर को पत्र लिख अनुशंसा की है विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि हम सब कठिन दौर से गुजर रहे है और सारंगढ़ के ग्रामीण इलाकों में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है जो अत्यंत चिंतनीय है लॉक डॉउन का पालन कर हमें अधिक से अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके साथ ही जनता से विनम्र अपील किये इस कठिन परिस्थिति में हम सभी का फर्ज है कि मानवता की सेवा करने में अहम योगदान दे। मैंने जो प्रयास किया है एक छोटा सा प्रयास है उन्होने आगे कहा कि क्षेत्र के समस्त नागरिकगण शासन के दिशा निर्देशों का पालन करे मास्क लगावे सुरक्षित दूरी रखें और अपना अवसर आने पर वैक्सीन लगवाएं ।सावधानी बरतें सुरक्षित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें