news-details

पिथौरा : 10 लीटर महुआ शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

जिलें में लाॅकडाउन के दौरान अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया हुआ है। जिनके तहत् थाना प्रभारीगण अपने क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री रोकने हेतु संदिग्ध लोगो पर नजर रखी हुई है कि दिनांक 05.05.2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पिलवापाली के तरफ से दो व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक CG06- GA7266 में महूआ शराब लेकर बिक्री करने हेतु पिथौरा की ओर जा रहे है। सूचना पर पुलिस टीम रवाना होकर कौडिया नाला तिराहा के पास पहूंचकर नाकाबंदी करके वाहन का इंतजार कर रही थी, तभी कुछ समय बाद एक मोटर सायकल कौडिया तरफ से आया जो पुलिस पार्टी को देखकर मोटर सायकल चालक मोटर सायकल को पिछे मोडकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें टीम द्वारा वाहन से दौडाकर पकडा गया, मोटर सायकल में दो व्यक्ति सवार थे। जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम दीपक ऊर्फ दिनू साहू पिता संतराम साहू उम्र 27 साल व मोटर सायकल में पिछे बैठा व्यक्ति ने अपना नाम कन्हैया ऊर्फ ननकू निषाद पिता ललित राम निषाद उम्र 28 वर्ष साकिनान बरेकेल खुर्द थाना पिथौरा जिला महासमुन्द बताया। मोटर सायकल के बीच सीट में रखे सफेद रंग के जरकीन के संबंध में पुछताछ करने पर हाथ भट्ठी निर्मित महूआ शराब होना बताये। जिसपर सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन मे रखे 10 लीटर महूआ शराब को जप्त कर आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महूआ शराब कीमती 2000 रूपये एवं एक मोटर सायकल हिरो HF डिलक्स क्रमांक CG06- GA7266 कीमती 15,000रूपये, जुमला कीमती 17,000 रूपये को जप्त कर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । 




अन्य सम्बंधित खबरें