news-details

किसी भी स्थिति में कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन ना हो- एसपी संतोष सिंह

रायगढ़/पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना,चौकी प्रभारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग ली गई।पुलिस अधीक्षक द्वारा लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण के फैलाव को देखते हुए अफसरों को और भी ज्यादा सख्ती बरतने की आवश्यकता बताए।साथ ही जरूरतमंदों एवं मेडिकल सुविधा के लिए संपर्क करने वालों की अधिक से अधिक मदद करने के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक द्वारा राजपत्रित अधिकारियों को इंटर स्टेट चेक पाइंट की सुरक्षा को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए अधिकारियों को लगातार पेट्रोलिंग एवं रात्रि के समय स्टाफ को चेक करने के निर्देश दिए। प्रत्येक बेरियर में आने वालों की रजिस्टर में एंट्री होनी चाहिए।


थाना प्रभारियों को निर्देशित किये दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों के पास कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट होनी अनिवार्य है,पॉजिटिव रिपोर्ट वाले व्यक्तियों को सीधे क्वारेंटिन सेंटर भेजा जावे।इंटर स्टेट बेरियर में पुलिस की जांच के साथ टेस्टिंग की व्यवस्था है,जिसे देख बाहर से आने वाले लोग गांव के कच्चे रास्ते, पगडंडियों का प्रयोग करेंगे।इसलिए गांव में ग्राम प्रमुख, रक्षा टीम के सदस्यों, पुलिस मित्रों को आने वाले लोगों की मनाही के लिए नियुक्त करें, उनसे सहयोग लेवे।पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना,चौकी प्रभारियों को बताया गया कि मॉर्निंग,इवनिंग वॉक पर निकले केवल पुरुषों पर कार्यवाही हो रही है,जबकि महिलाओं को बिना कार्यवाही छोड़ा जा रहा है।


ऐसा ना हो बेवजह बाहर निकली महिलाओं पर भी जुर्माने की कार्यवाही होनी चाहिए।पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया,कॉलोनियों में लोगों के बाहर चहल पहल की शिकायतें आ रही है।प्रभारीगण कॉलोनियों में अनिवार्य रूप से पेट्रोलिंग कर कार्यवाही करें।किराना दुकानों वाले फुटकर सामान बेचने तथा सब्जी,फल बेचने वाले एक ही निश्चित स्थान पसरा के रूप में बनाकर सब्जी बेच रहे हैं जो अनुचित है ऐसे सब्जी,ठेले वालों को समझाइश देवे तथा समझाइश को नजरअंदाज करने पर कार्यवाही करें।थाना,चौकी प्रभारियों को को निर्देशित किये कि संक्रमण रोकने के लिए क्वारंटाइन सेंटर,कंटेनमेंट जोन की लिस्टिंग तैयार कर प्रत्येक कंटेनमेंट जोन वाहन में लाउडस्पीकर के जरिए थाना प्रभारी व थाने का नंबर लोगों को मुहैया कराएं तथा वहां किसी प्रकार की जरूरत पड़ने पर सुविधाएं उपलब्ध करावें।किसी भी स्थिति में कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन ना हो,कंटेनमेंट जोन बनाये गये गांव के बाहर एंट्री पॉइंट में “कंटेनमेंट जोन”का पोस्टर लगा हुआ होना चाहिये,“कंटेनमेंट जोन” में आने जाने वाले मार्गो में अवरोध करें और कंटेनमेंट जोन से बाहर बेवजह निकले लोगों पर सीधे कार्यवाही की जावे, इसी प्रकार होम आइसोलेशन के लोगों के बाहर घूमने की शिकायत पर कार्यवाही करें।गांव में तेंदूपत्ता संग्रहण दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करावे। पुलिस अधीक्षक द्वारा कोविड केयर अस्पतालों के साथ निजी हॉस्पिटलों में भी बल लगाने के निर्देश दिए गए हैं जिससे किसी भी हॉस्पिटल में अव्यवस्था ना हो।उनके द्वारा सभी थानाक्षेत्र में बनाये गये चेकप्वाइंट से स्टाफ को बदली कर जवानों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।कापू क्षेत्र के बंधनपुर बेरियर में आकस्मिक चेकिंग दौरान उपस्थित कर्मचारियों को ईनाम देने आदेश जारी करना बताये साथ ही ड्यूटी में कोताही बरतने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई।पुलिस अधीक्षक द्वारा राजपत्रित अधिकारियों को गांव में कार्यवाही के साथ लोगों को जागरूक किये जाने की आवश्यकता बताए।प्रभारियों को उनके क्षेत्र के इंडस्ट्रीज पर भी नियमित जांच के शादी घरों में कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।पुलिस हेल्प डेस्क से जारी जरूरतमंदों की मदद हर गांव तक पहुंचे किसी प्रकार की मदद की कॉल पर प्रभारी जिम्मेदारी पूर्वक मदद करें।लोगों की आर्थिक मदद, हॉस्पिटलाइज,ऑक्सीजन, एंबुलेंस आदि में मदद किया जावे। उन्होंने थाना,चौकी प्रभारियों को स्टाफ के स्वास्थ्य एवं अन्य किसी प्रकार की समस्या को संज्ञान में लाने तथा सभी अधिकारी व जवानों को नकारात्मक विचारों से बचते हुए सकारात्मक रूप से कार्य करने के लिये प्रेरित किये।वर्चुअल मीटिंग में सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना, चौकी प्रभारीगण अपने कार्यालय, थाना,चौकी से ऑनलाइन जुड़े थे।




अन्य सम्बंधित खबरें