news-details

हनुमान जी का जन्म रायगढ़ जिले में हुआ था..! सबूतो व प्रमाणों के आधार पर छ.ग. भी पेश करेगा दावा..

रायगढ- वीर बंजरग बली हनुमान की जन्मस्थली को लेकर देश में कई दावे किये जा रहें हैं आंध्रप्रदेश और कर्नाटक के बीच विवाद के बाद छत्तीसगढ़ ने भी अपना दावा किया है। जिसमें रायगढ़ के किंधा पहाड़ को हनुमानजी की असली जन्म भूमी बताया जा रहा है। रामायण काल के समय के किष्किंधा का अपभ्रंश अब किंधा हो गया है जो धर्मजयगढ़ के उत्तर में स्थित हैं बाली व मायावी राक्षस के बीच हुये भयानक युद्ध की गुफा भी गांव से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद बताई जा रही है, ऐसा ग्रामीणों का दावा है कि पहले लंबे समय तक इस गुफा के अंदर से लाल पानी बहा करता था लेकिन अब यह सूख गया है। वनवास काल में भगवान राम का छत्तीसगढ़ में आगमन पूर्व में प्रमाणित हो चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जहां-जहां राम का आगमन हुआ वहां-वहां रामपथ निर्धारित किया गया है, इसमें किंधा भी शामिल है यह गांव रायगढ़ से 140 कि.मी. दूर पहाड़ों के बीच बसा हुआ हैं गांव से 50 मीटर दूर किष्किंधा पहाड़ भी हैं। जहां सुग्रीव व राम की मित्रता का प्रसंग रामयाण में उदृित हैं। इसी किष्किंधा में हनुमान के जन्म की बात कहीं जाती हैं रावण व्दारा किये गये सीता हरण के समय सीता माता ने जो आभूषण फेंके थे, वह भी यहां मिलने का दावा किया जाता हैं भगवान राम के वनवास के दौरान गांव में आने के प्रमाण भी मौजूद हैं गांव की पहाड़ी पर प्राचीन भित्ती चित्र भी बने हुये हैं। इन सभी प्रमाणो को लेकर छत्तीसगढ़ राम वनगमन पथ कार्यक्रम के प्रभारी विकास तिवारी का कहना हैं कि इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की जायेगी, ताकि हनुमानजी के जन्मस्थली को लेकर छत्तीसगढ़ भी अपना दावा पेश कर सके।




अन्य सम्बंधित खबरें