news-details

जशपुर जिला में किसानों को करोना कॉल में कृषि विज्ञान केंद्र जशपुर द्वारा किसानों को व्हाट्सएप एवं मोबाइल मैसेजिंग के द्वारा दी जा रही कृषि सलाह

कृषि विज्ञान केंद्र डूमर बहार जशपुर द्वारा जिले के किसानों को कृषि, उद्यानिकी, मौसम एवं अन्य गतिविधियों से किसानों को जागरूक रखने त्वरित कृषि समाधान हेतु व्हाट्सएप ग्रुप तथा मोबाइल मैसेजिंग का उपयोग किया जा रहा है इस हेतु कुल 10 ग्रुप बनाया गया है जिसमें 2000 किसान लाभान्वित हो रहे हैं इसके अलावा मोबाइल मैसेजिंग हेतु 14000 से भी अधिक कृषक पंजीकृत हैं जिन्हें सप्ताहिक तौर पर मैसेज के माध्यम से कृषि सलाह दिया जा रहा है व्हाट्सएप ग्रुप में किसानों द्वारा भी रूचि लिया जा रहा है एवं किसान के खेतो में लगे फसल में लगी बीमारियों का फोटो खींचकर ग्रुप में भेज कर उसका समाधान भी पा रहे हैं।

कोरोना काल एवं लाकडाउन के समय भी किसानों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कृषि समस्याओं तथा कोरोनावायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री राकेश कुमार भगत बताते हैं कि जहां तक लॉकडाउन के कारण से खेतो तक समय पर डायग्नोस्टिक भ्रमण नहीं कर पाए एसे समय में कृषकों द्वारा कीट व्याधियों को फोटो भेज कर त्वरित समाधान प्राप्त किया गया जा रहा है इसके अलावा इन ग्रुप के माध्यम से सप्ताह में दो बार कृषि मौसम सलाह एवं कृषि संबंधी कई समसामयिक सलाह कृषको तक त्वरित रूप से पहुंचाई जा रही है।




अन्य सम्बंधित खबरें