news-details

जशपुर जिला बगीचा मे-कोरोना को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह मुश्तैद...यात्रियों का परीक्षण सहित मॉनिटरिंग शुरू...

बगीचा :-मुख्यमंत्री के वर्चुवल मीटिंग में मिले निर्देशानुसार कलेक्टर के आदेश पर स्थानीय प्रशासन अब कोरोना महामारी को लेकर सतर्कता बरतने,परीक्षण व मॉनिटरिंग को लेकर सक्रिय हो चुका है,बसों से आने वाले प्रत्येक सवारियों का अब कोरोना जांच भी कराया जा रहा है।इस क्रम में बगीचा में तहसीलदार टीडी मरकाम ने रायपुर से आने वाली गुप्ता बस से बगीचा उतरे सभी 3 सवारियों को कोरोना जांच हेतु अस्पताल भेजा है।इस दौरान सभी यात्रियों को सफर करने के दौरान कोरोना महामारी नियमों का पालन करने व सफर के पूर्व जांच कराने के नियमों का पालन करने का अपील भी किया जा रहा है।जो व्यक्ति जांच कराए बिना यात्रा कर रहे हैं उनको यात्रा स्थल में उतरते ही निकट के जांच केंद्र में जांच अब स्थानीय प्रशासन ने शुरू कर दिया है।बगीचा में आज के इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार टीडी मरकाम सहित टीआई बगीचा भी मौजूद रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें