news-details

महासमुंद पुलिस चौकी टुहलू थाना कोमाखान की कार्यवाही ... शराब तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महासमुंद मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा लितेश सिंह व थाना प्रभारी कोमाखान सिद्धेश्वर प्रताप सिंग के मार्गदर्शन में चौकी टुहलू थाना कोमाखान क्षेत्र में दिनाँक 8 /05 /2021 को ओडिशा से अवैध रूप से 107 पाऊच जेब्रा छाप देशी शराब, प्रत्येक पाऊच मे 200 M L जुमला शराब मात्रा 21.4 लीटर कीमती 5350 रूपये में खपाने के लिए ले जा रहे 03आरोपी (1)जितेंद्र धीवर पिता धनेश धीवर उम्र 27 साल निवासी ग्राम लुकुपाली कोमाखान थाना कोमाखान जिला महासमुंद (2) मनोज विश्वकर्मा पिता मोतीलाल विश्वकर्मा उम्र 27 साल साकिन लुकुपाली कोमाखान थाना कोमाखान जिला महासमुंद एवं (3) कन्हैयालाल धीवर पिता रामचंद्र धीवर उम्र 48 साल साकिन लुकुपाली कोमाखान थाना कोमाखान जिला महासमुंद को ग्राम खट्टी में पकड़ा गया। जिनके कब्जे से 107 पाऊच जेब्रा छाप देशी शराब एवम् परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद रंग के TVS Sports मोटर साइकिल क्रमांक CG 06 GH 1765 कीमती 20000 रूपये एवम् एक स्किन टच वीवो मोबाईल, 02 नग कीपैड मोबाईल कीमती 4500 रूपये। जुमला किमती 29850 रूपये को जप्त कर। उपरोक्त आरोपीयो को अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी टुहलू उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव, प्रधान आरक्षक मेंघनाथ साहू आरक्षक यादराम चक्रधारी, सहायक आर. विनोद निषाद का विशेष योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें