news-details

लाॅकडाउन में अय्याशी, पार्टी, सेक्स और फिर काॅलगर्ल की मौतः कोविड सेंटर के बाहर मिली महिला की लाश मामले में चौकाने वाला खुलासा, फिजियोथेरिपिस्ट ने पैसे देकर बुलवाया था काॅलगर्ल को…

कोरोना के कहर में भी अय्याशी करने वालों की ठाट कम नहीं हो रही है। पहले तो पार्टी करने वाले काॅलगर्ल को घर पर बुलाया फिर शारीरिक संबंध बनाने के बाद अधमरी हालत में कोविड़ सेंटर के बाहर फ़ेंक दिया। मामला छह दिनों पुराना है। तफ्तीश में जब सायबर सेल ने घटना का खुलासा किया तो हैरान करने वाला मामला सामने आया। कोविड सेंटर के बाहर हुई महिला की मौत कोरोना से नहीं बल्की पूरा मामला सेक्स, अय्याशी और मौत से जुड़ा सामने आया है।दरअसल मामला चार मई का है। माना कोविड़ सेंटर के बाहर एक महिला का शव मिला था। शव मिलने के बाद मौके पर माना पुलिस की टीम पहुंची थी, जिसके बाद महिला की मौत कोरोना से जोड़कर देखा जा रहा था। हालांकि शव मिलने क चार दिन बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी थी, जिसके बाद राजधानी पुलिस ने महिला की पहचान के लिए एक विज्ञापन भी जारी किया था।इधर मामले को गंभीरता से लेते हुये एसएसपी अजय यादव ने इसकी जांच के लिए सायबर सेल की टीम को आदेश दिये। सायबर सेल की टीम ने महिला की पहचान चंगोराभाठा के मज्जीटोला के रूप में की। साथ ही इस मामले में दो संदेही फिजियोथेरिपिस्ट सुमित और उपेन्द्र को हिरासत में लिया गया। कढ़ाई से पूछताछ में जब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गयी।आरोपी फिजियोथिरिपिस्ट ने पुलिस को बताया कि चार मई को देहव्यापार का धंधा करने वाले दलाल विनय से पैसे देकर महिला को चंगोराभाठा से बुलवाया था। इसके बाद शाम में ही महिला के साथ सुमित, उपेन्द्र, विनय ने छककर शराब पी और फिर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। अचानक महिला की तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद सुमित अपने दोस्त उपेन्द्र, विनय के साथ मिलकर उसे छोड़ने जा रहा था। इस बीच महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद आरोपी डर गया और पकड़े जाने के डर से महिला के शव को माना कोविड़ सेंटर के बाहर फेंक कर वहां से फरार हो गये।फिलहाल दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं इस मामले में तीसरा आरोपी महिला का दलाल विनय फरार है, जिसे जल्द ही सायबर सेल की टीम पकड़ने की बात कर रही है।




अन्य सम्बंधित खबरें