news-details

पिथौरा: प्रशासन द्वारा सतत निगरानी ,लोगो को कर रहे जागरूक ,गाइडलाइन पालन न करने वालो दुकानदारों पर कर रहे चलानी कार्रवाई

पिथौरा के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त पेट्रोलिंग आज भी जारी रही। अनुविभागीय दंडाधिकारी राकेश कुमार गोलछा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुपलेश पात्रे, तहसीलदार टी आर देवांगन एवं थाना प्रभारी केशव कोसले के द्वारा आज लहरौद, नवापाराखुर्द, सरकड़ा, अमलीडीह, लक्ष्मीपुर, किशनपुर, खैरखुंटा, डोंगरीपाली में भ्रमण कर ग्रामीणों को लाॅकडाउन का पालन करने की समझाईश दी गई । गांव में बिना मास्क के व्यर्थ घूमने वाले एवं चौक पर झुंड के रूप मे बैठने वालों को कड़ी समझाईश दी गई। लक्ष्मीपुर में कृष्णा हालर मिल का संचालन कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए लापरवाहीपूर्वक किया जाना पाया गया।अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के द्वारा फर्म के संचालक को कड़ी चेतावनी देते हुए जुर्माना आरोपित किया गया एवं मास्क के प्रयोग व अन्य निर्देशों के पालन हेतु समझाईश दी गई। पिथौरा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन के द्वारा कोविड संक्रमण कम करने के लिये आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें