news-details

40 लीटर महुआ शराब के साथ महिला और पुरुष गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ शराब, गांजा आदि की तस्करी के कारोबारी, आम नागरिकों को अवैध शराब मुहैया कराकर लाभ कमाने हेतु नए-नए परिवहन के तरीके अपनाने से जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं। लेकिन महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन में महासमुंद पुलिस अपराधियों से दो कदम आगे ही चल रही है। अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने के इसी कड़ी में सरायपाली पुलिस की टीम को ,पुरुष के साथ सहयोगी महिला आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने में में सफलता हासिल हुई है।
थाना सरायपाली के थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव को मुखबिर से सूचना मिला की एक महिला व पुरुष भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब लेकर सागरपाली कि ओर आने वाले हैं । जिसकी सूचना मिलते ही निरीक्षक यादव द्वारा तत्काल टीम लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबीर के बताए हुए हुलिया के अनुसार स्कूटी सवार एक महिला व पुरुष को सागरपाली चौक के पास घेराबंदी कर पकड़े जिसमें आरोपी साजन कुमार सारथी पिता शिवप्रसाद सारथी उम्र 29 साल, अनिता प्रेमी पिता रमेश प्रेमी उम्र 26 वर्ष भटगांव जिला बलौदाबाजार के संयुक्त कब्जे से एक प्लास्टिक झिल्ली में स्कूटी के अंदर रखें 10 लीटर महुआ शराब तथा एक प्लास्टिक बोरी अंदर प्लास्टिक झिल्ली में स्कूटी के सामने रखें करीबन 30 लीटर महुआ शराब कुल 40 लीटर महुआ शराब किमती 8000 रू. एक काला कलर का बिना नंबर होण्डा कंपनी का स्कूटी एक्टिवा किमती 40000 रूपये, जुमला किमती 48,000 रू. को गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.




अन्य सम्बंधित खबरें