news-details

कलेक्टर ने जारी किया आदेश…सप्ताह में 3 दिन खुलेंगी मोबाइल दुकानें

बीजापुर/रायगढ़: प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट में सुधार हुई है, नए मरीजों की अपेक्षा अब स्वास्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं, संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन का निर्देश जारी किया है।सरकार की ओर से निर्देश जारी होने के बाद कई जिलों के कलेक्टरों ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में बिजापुर जिला प्रशासन ने भी लॉकडउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।वहीं, बीजापुर जिले में किराना, आटो पार्टस, मेकेनिक दुकान सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को, कृषि यंत्र, आटोपार्ट तथा इलेक्ट्रिक, हार्डवेयर, मोबाइल दुकान मंलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खोले जाएंगे।इस संबंध में जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान सभी सुपर मार्केट / सुपर बाजार, सब्जी बाजार, मॉल, शो-रुम, मैरिज हॉल, स्विमिंग पूल, क्लब, सिनेमा हॉल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, जिम तथा अन्य सार्वजनिक स्थल बंद रहेगे। जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शराब दुकाने एवं बार बंद रहेगे किन्तु ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी।




अन्य सम्बंधित खबरें