news-details

आपराधिक ठगबाज बंटी साहू पुलिस के गिरफ़्त में..एक थाने में ही धोखाधड़ी, मारपीट, बिजली चोरी सहित 34 मामले केवल दर्ज

आरोपी पर धोखाधड़ी, मारपीट, बिजली चोरी सहित 34 मामले केवल जूटमिल में हैं दर्ज 

08 दफा जूटमिल पुलिस की है प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

आरोपी का जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में जिला बदर का मामला है लंबित

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 मई। जिले के लिये नासूर बन चुके ठगबाज बंटी उर्फ रावण साहू पर एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर जूटमिल पुलिस कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी में है । ज्ञात हो छातामुड़ा नाका एफसीआई गोदाम के पास रावण ऑटो का संचालन करने वाला बंटी उर्फ रावण साहू वर्ष 2008 से लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है । आरोपी अपनी लुभावन बातों में लोगों से रूपये उधार लेकर रूपये नहीं लौटाता, कम कीमत में मोटर सायकल, छड, सिमेन्ट की बिक्री करने के नाम पर लोगों से ठगी किया है, ऐसे 23 मामले धारा 420 ताहि के जूटमिल में दर्ज है । इसी क्रम में आरोपी के गैरेज में नकली मोबिल की बिक्री की शिकायत पर पुलिस दबिश देकर नकली मोबिल जप्त किया गया था । आरोपी पर धोखाधड़ी सहित मारपीट, बिजली चोरी व प्रतिबंधक धाराओं के कुल 34 मामले केवल जूटमिल पुलिस चौकी में दर्ज हैं । आरोपी के अपराध में सक्रियता को देखते हुये जूटमिल पुलिस द्वारा 04 बार 110 CrPC की भी कार्यवाही की गई तथा वर्ष 2017 में आरोपी को जिला बदर करने ‍जूटमिल पुलिस द्वारा जिला दंडाधिकारी रायगढ़ के न्यायालय में फाइल तैयार कर भेजी गई है, जहां प्रकरण विचाराधीन है । जूटमिल पुलिस द्वारा लगातार आरोपी पर शिकंजा कसा रहा था जिस कारण आरोपी अब आसपास के ‍जिलों में अपना शिकार तलाश कर रहा था । जानकारी मिली है कि आरोपी बंटी साहू जिला कबीरधाम के पंडातराई थानाक्षेत्र में भी एक ‌व्यक्ति को सस्ती कीमत पर छड़ सीमेंट मुहैया कराने के नाम पर 2 लाख रूपये की ठगी किया है और इसी तरह जिला जांजगीर-चाम्पा के तीन व्यक्तियों के साथ इस साल जूटमिल क्षेत्र में रूपयों का लेन देने किया जिस संबंध में माह अप्रैल में शिकायतकर्ताओं द्वारा लिखित आवेदन चौकी जूटमिल में प्रस्तुत किया गया ।

दिनांक 07/04/2021 को जूटमिल पुलिस चौकी में जिला जांजगीर-चाम्पा के तीन इन तीन आवेदक (1) उत्तम लाल चंद्रा पिता धनीराम चंद्रा (55 साल) निवासी हरदीडीह थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा (2) मोहन लाल पिता फिरतुराम निषाद ग्राम चुराघांठा जिला जांजगीर चांपा (3) मनोज कुमार अंचल पिता तुलाराम अंचल उम्र 25 साल साकिन बासीन थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया । आरोपी इनके साथ क्रमश: 2 लाख, 1,82,000 रूपये हजार एवं 1,95,500 रूपये की ठगी किया है । चौकी जूटमिल में अरोपी बंटी साहू पर क्रमश: अप.क्र. 530, 531, 532/2021 धारा 420 भादवि का अपराध दर्ज किया गया है । अप.क्र. 532/2021 में आरोपी के साथ जूटमिल के नवीन दास को भी सह आरोपी बनाया गया है, जो फरार है ।




अन्य सम्बंधित खबरें