news-details

बसना : आबकारी एक्ट के तहत दो मामलों में कार्यवाही

बसना थाना अंतर्गत ग्राम जीराडबरी रोड किनारे पर अवैध शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले को पकड़ा गया है.पुलिस ने बताया कि 19 मई को मुखबिर से सूचना मिला कि रोहित चौहान नामक व्यक्ति ग्राम जीराडबरी रोड किनारे अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से लोंगो को शराब पिने पिलाने की सुविधा मुहैया करा रहा है. जिसपर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर अवैध शराब रेड कार्यवाही किया तो मौके से शराब पिने वाले व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये तथा शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा व्यक्ति पकड़ा गया.

 
पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहित चौहान पिता डोराय चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी जीराडबरी थाना बसना लोगों को शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराना कबुल किया, रोहित चौहान के कब्जे से 04 नग शराब का बदबू आ रहा डिस्पोजल गिलास एवं 02 नग 180 एम एल वाली गोवा अंग्रेजी शराब पौवा एक पौवा में करीबन 30 एमएल एवं दूसरे पौवा में करीबन 50 एम एल गोवा अंग्रेजी शराब भरा हुआ कीमती करीबन 60 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा आरोपी का कृत्य अपराध धारा 36 (C) आबकारी एक्ट का पाये जाने से दिनांक19/05/2021 के 20.00 बजे विधिवत गिरप्तार किया गया.वहीं चौकी पुलिस भंवरपुर ने ग्राम कुसमुर तालाब मेड के पास, आरोपी गजानंद सिदार पिता बोधीराम सिदार उम्र 40 वर्ष से 5 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी हुई करीबन 02 लीटर हाथ भठ्ठी से बना हुआ महुआ शराब जुमला 2000 एम एल कीमती 400 /- रूपये को जप्त कर सीलबंद किया.




अन्य सम्बंधित खबरें