news-details

बसना : 14 नग गाय बैल को कतल खाना ले जाने वालों में एक गिरफ्तार, एक फरार

बसना पुलिस ने 21 मई 2021 को मुखबीर की सूचना पर कुछ लोगों को गाय, बैल, बछडा को वध करने के प्रयोजन से छ0ग0 से उडिसा कतल खाना ले जाने की सूचना तस्दीक पर कार्यवाही करते हुए 14 नग गाय बैल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि ग्राम सेमलिया नदी किनारे कुछ व्यक्ति द्वारा गाय, बैल मवेशियों को निर्दयतापूर्वक हकालते हुए पैदल उडिसा राज्य की ओर कत्लखाना ले जा रहे थे जिन्हें ग्राम सेमलिया गया घेराबंदी किया, जिससे एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया एवं एक व्यक्ति पकडा गया जिसका नाम पता पुछने पर जमुना लाल साहू पिता उग्रसेन साहू उम्र 21 साल जाति तेली साकिन केंदुढार थाना सरायपाली जिला महासमुंद का निवासी बताया एवं उसके कब्जे से 03 नग गाय, 02 नग बछिया, 04 नग बैल, 04 नग बछडा, 01 नग छोटा बछडा कुल 14 नग मवेशी कीमती करीबन 40000/- रूपये को कब्जे में लेकर एवं एक सुपर स्प्लेण्डर मो0सा0 CG 06 GN 2625 इस्तेमाली कीमती 30,000/- रूपये जुमला 70,000/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया.तथा आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4, 6, 10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 का पाये जाने से समय सदर में गिरफ्तार किया गया । जप्त मवेशियों को वैकल्पिक व्यवस्था पर गोविंद गौशाला ग्राम जोगीदादर रवाना किया गया ।




अन्य सम्बंधित खबरें