news-details

अंकित बागबाहरा के खिलाफ साहू समाज के विरूद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर मामला दर्ज


तेली साहू समाज बागबाहरा के अध्यक्ष प्रेम साहू ने अंकित बागबाहरा के खिलाफ साहू समाज (तेली समाज) के विरूद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर मामला दर्ज करवाया है.प्रेम साहू ने बताया कि 17 मई 2021 को वाट्सअप ग्रुप बागबाहरा एक्सप्रेस में अंकित अग्रवाल उर्फ अंकित बागबाहरा के दोपहर 03:54 बजे अपने मोबाईल नम्बर 9926644470 से एक विडियो अपलोड किया गया जिसमें एक व्यक्ति द्वारा तेली समाज के व्यक्तियों एवं महिलाओं के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी, जिससे तेली समाज की भावनायें आहत हुई. खास कर समाज के महिलाओं की भावनाओं को आहत किया गया है.

 उपरोक्त पोस्ट के संदर्भ में पोस्टकर्ता अंकित अग्रवाल उर्फ अंकित वागबाहरा को ग्रुप के माध्यम से व अन्य माध्यम से भी उक्त पोस्ट (विडियो) को डिलीट करने व उक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण देते हुवे माफी की मांग किये जाने बाबत अनुरोध किया गया था, किन्तु उक्त पोस्टकर्ता के द्वारा उपरोक्त सभी अनुरोध की अवहेलना करते हुए किसी भी प्रकार स्वयमेव से कोई भी कार्यवाही नही किया गया।कार्यवाही ना किये जाने की स्थिति में समाज द्वारा अपने स्तर पर उपरोक्त व्यक्ति के विरूद्ध विरूद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने की मांग की जिसपर पुलिस ने अंकित वागबाहरा के विरुद्ध धारा 505(2)-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें