news-details

गौरेला पेंड्रा मरवाही : समाजसेवी के रूप में आगे आये होटल संचालक आशीष की अनूठी पहल .....

जिला-गौरेला पेंड्रा मरवाही

जिले में एक समाजसेवी ऐसे भी हैं जो पेंड्रा से 25 किलोमीटर दूर कारिआम गांव में रहकरहॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप के एंबुलेंस के संचालकों को 24 घण्टों चाय नाश्ता खाना एवं रास्ते के लिये पानी की फ्री व्यवस्था मुहैया करा रहे हैं। हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप द्वारा लगातार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का कार्य कर रहा है। और इस ग्रुप के मदद के लिए युवा आशीष जयसवाल (मानी) भी सामने आ रहे हैं जो हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन ग्रुप के लिये रियल हीरो बनकर साबित हो रहे हैं।

जो पेशे से होटल संचालक है आशीष जायसवाल (मानी) कारिआम में जायका रेस्टोरेंट चलाते हैं। जो लगातार हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप के एंबुलेंस संचालक को 24 घण्टों चाय नाश्ता खाना एवं रास्ते के लिये पानी की फ्री व्यवस्था करते हैं। जिस वक्त लोग कोविड-19 के समय में एक दूसरे से मिलने से भी कतराते हैं

उस वक्त आशीष जायसवाल (मानी) के द्वारा हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप के एंबुलेंस संचालकों को जो लगातार कोविड पॉजिटिव मरीजों को बिलासपुर रायपुर के अस्पतालों में लेकर जाते हैं ऐसे एंबुलेंस संचालकों को 24 घंटे निशुल्क खाने पीने की सुविधा मुहैया करा रहे हैं जो अपने आप में एक मानवता की मिसाल है। आशीष जायसवाल (मानी) द्वारा जो मानवता के लिए कार्य किया जा रहा है जिसकी तारीफ पूरे जिले में हो रही है...




अन्य सम्बंधित खबरें