news-details

आवास योजना में इंजीनियर और रोजगार सहायक हो रहे है मालामाल

कसडोल-ग्राम पंचायत चांदन के रोजगार सहायक देवेश साहू और आवास योजना के इंजीनियर अनिल कुमार बंजारे के द्वारा आवास योजना के हितग्राहियो से निरीक्षण के बहाना कर राशि लिया जा रहा है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मस्टरोल भर कर राशि आहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। गांव के दया डड़सेना,लाभो साहू ने बताया कि आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए रोजगार सहायक द्वारा 2500 रुपया लिया। औऱ कई हितग्राहियो से रुपया लिया गया। इसकी शिकायत जनपद कसडोल,जिला पंचायत बलौदाबाजार,तथा कलेक्टर से किये जाने की बात ग्रामीणों द्वारा बताया गया।

रोजगार सहायक देवेश साहू द्वारा जिन ब्यक्तियों द्वारा रोजगार गारंटी में काम नही किया उनका भी हाजिरी चढ़ाया गया है।और बाद में हितग्राहियो के पास जाकर कुछ राशि दे दिया जाता है और बाकी रकम डकार देने की बात सामने आ रही है.




अन्य सम्बंधित खबरें