news-details

रायगढ़ से खरसिया जाने वाली पुरानी एनएच (रामझरना मार्ग) का करना होगा इस्तेमाल.. जानें क्या है वजह ?

अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि.राष्ट्रीय राजमार्ग उप संभाग रायगढ़ छत्तीसगढ़ ने आज विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आगामी 11 जून 2021 से 19 जून 2021 तक नया बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कारण के कारण बंद रहेगा इसलिए आवागमन का लाइन डायवर्ट किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि

“132 केव्ही चांपा अड़भार लाइन के लोकेशन क्रमांक 366 से 369 ग्राम चारभांठा में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के कारण लाइन व्यपवर्तन का कार्य किया जाएगा इसलिए छोटे-बड़े वाहन पूर्णत: नए बायपास मार्ग (जोरापाली से चपले) दिनांक 11 जून 2021 से 19 जून 2021 तक बंद रहेगी। असुविधा से बचने के लिए वाहन स्वामी चपले से रायगढ़ के लिए पुराना मार्ग रामझरना होते हुए का उपयोग करें या चपले से नंदेली होकर तथा रायगढ़ से चपले के लिए रायगढ़ – नंदेली अथवा रायगढ़ से जिंदल रामझरना मार्ग का उपयोग करें।”





अन्य सम्बंधित खबरें