news-details

महासमुन्द : खदान से केबल वायर चोरी, मामला दर्ज.

महासमुन्द थाना अंतर्गत ग्राम घोडारी में खदान से केबल वायर चोरी जिस पर मामला दर्ज किया गया है.

अरूण कोसले ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम घोडारी में ही शासकीय जमीन को लिज में लेकर पत्थर खदान अरूण कुमार कोसले के नाम से चला रहा है । उसके खदान से लगा विजय चन्द्राकर का भी पत्थर खदान है, उसके खदान में चौकीदार अपने परिवार के साथ रहता है। वह आज अपने खदान से करीबन 10.30 बजे खाना खाने घर चला गया था तभी फोन से चौकी दार की सास नूर बी फोन करके बतायी की आपके खदान में तीन व्यक्ति अज्ञात लोग घुसे है बतायी जबकी इसके पहले कई बार अज्ञात लोग घुस कर उसके खदान से केबल वायर, पत्थर काटने कटर ब्लेड को चोरी कर ले जाते है। वह तुरंत अपने लडके अमन कोसले को खदान भेजा लडका अमन कोसले खदान के गेट पर पहुंचा तभी तीन लडके जिनका नाम 01. भगवती यादव 02. गोपाल विश्वकर्मा 03. रवि विश्वकर्मा साकिनान ग्राम घोडारी के है तीनों उसके खदान से करीबन 50 मीटर केबल वायर किमती लगभग 6000 रूपये को काट कर लपेट कर चोरी कर ले जा रहे थे जिसको पकडे है। घटना की जानकारी उसका लडका आसपास के खदान वालों को भी बताने पर विजय चन्द्राकर, सुशील जांगडे, दीप कुमार अग्रवाल तथा मनीष कुलदीप आ गये वे लोग भी देखे और पकडे गये लडको से पूछे तो अरूण कोसले के खदान से केबल वायर चोरी कर ले जा रहे थे बताये।

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयो के विरुद्ध अपराध धारा 34-IPC, 379-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.





अन्य सम्बंधित खबरें