news-details

सरायपाली : वृद्ध जन सेवा समिति द्वारा किया गया वृद्ध महिला के शव का अंतिम संस्कार

सराईपाली नगर की समाज सेवी संस्था वृद्ध जन सेवा समिति द्वारा सराईपाली के छुईपाली में सड़क किनारे मृत अवस्था मे मिली लावारिश वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार किया गया !वृद्ध जन सेवा समिति के अध्यक्ष रूबी सिंह ठाकुर ने बताया कि हमारी समिति को सिंघोड़ा पुलिस के द्वारा सूचना मिली की छुइपाली के पास अज्ञात वृद्ध महिला का शव मिला है शव को स्वर्ग वाहिनी की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली लाया गया, जहां से आज सुबह शव को अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए मुन्ना पाल जी की जिप्सी में चिर घर ले जाया गया पोस्टमार्टम के पश्चात मृतिका का अंतिम संस्कार समिति के सदस्यों द्वारा किया गया, हमारी समिति के सदस्यों को जब भी ऐसे किसी शव की सूचना मिलती है हम उसके अंतिम संस्कार के लिए तैयार रहते हैं

समिति के संरक्षक हरदीप सिंह रैना ने बताया की वृद्ध जन सेवा समिति द्वारा करोना काल में कोविड-19 संक्रमित शवों का भी अंतिम संस्कार रीति रिवाजों के अनुसार किया है जिन शवों का कोई वारिस नहीं होता वृद्ध जन सेवा समिति के सदस्य उन शवों के साथ परिवार के सदस्य की तरह खड़ा होकर उनका अंतिम संस्कार करते हैं, करोना काल में भी समिति के सदस्यों ने कई लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया जब लोग उन शवों को पास जाने तक से डर रहे थे समिति द्वारा मानवता कि मिसाल पेश की जा रही है जिसकी प्रशंसा पूरे सराईपाली में लोगों द्वारा की जा रही हैअज्ञात वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार में जन सेवा समिति के अध्यक्ष रूबी सिंह ठाकुर के साथ हरदीप सिंह रैना दुष्यंत साहू , पुलिस से अश्वनी मारकंडे ओर राजकुमार यादव तथा जगदीश उपस्थित थे !




अन्य सम्बंधित खबरें