news-details

महासमुन्द : निर्माणाधीन पुलिया से राहगीर हैं परेशान

सरकारी अधिकारियों के संरक्षण में ठेकेदार का कार्य करने के तरीके से आम जनता परेशान हो रही हैं, बड़े नेताओं तक भी ऊंची पहुँच रखने वाले ठेकेदारों के लिए सरकारी नियम का कोई मतलब ही नही रहता,तभी तो कार्य निर्माण अपने मनमर्जी से आराम से जनता को परेशान करते करते है।इसका ताजा उदाहरण जिला मुख्यालय से लगे भलेसर से कनेकेरा पहुँच मार्ग में निर्माणाधीन पुल निर्माण है। महासमुंद से कनेकेरा तक पहुचने के लिए यह एक ही मार्ग है बीच मे पुल पुलिया का निर्माण ठेकेदार द्वारा एकदम धीमी गति से किया जा रहा है, बीच रास्ते मे निर्माण सामग्री के साथ साथ कन्हार मिट्टी को डाल देने से राहगीरों को आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य शुरू हुए 5 से 6 माह हो गए मगर अभी तक कार्य पूर्ण नही हुआ है, इस दौरान कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार में हो चुके है, मगर अभी तक कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई,प्रशासन शायद इसी का इंतजार कर रही हैं। अब चूंकि बरसात आ चुका है ऐसे में अब इस मार्ग में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।इस मार्ग की दयनीय हालत को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि राहगीरों को किस तरह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें