news-details

ढाई साल, विफल छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार -प्रदेश अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल को असफल बताते हुये भाजपा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही की प्रेस कांफ्रेंस जिला भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई.इस पत्रकार वार्ता को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल जिला भाजपा अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य डॉ.गंभीर सिंह ने सम्बोधित किया.

किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा की प्रदेश की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सभी मोर्चो में विफल रही है.पवित्र गंगाजल हाथ मे लेकर किये गये तमाम वादे,घोषणाएं झूठे साबित हुये है.पूर्ण शराबबंदी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार घर घर शराब पहुंचा रही है.इसके दुष्प्रभाव भी सामने आने लगे हैं अभी अभी महासमुंद में एक ही परिवार के छह सदस्यों की आत्महत्या की हृदयविदारक खबरे आई है.जिसके मूल में शराब को ही कारण माना जा रहा है.कोरोना के कठिन समय मे जब व्यक्ति इलाज के लिये परेशान था तब दवा के बदले घर घर दारू पहुंचाना जिस शासन की प्राथमिकता हो उसे और क्या कहें.प्रदेश में कानून व्यवस्था भी बदहाल है, प्रदेश को अराजकता और अत्याचार का पर्याय बना दिया गया है.रोज औसतन सात बलात्कार हो रहे हैं, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र का संरक्षण प्राप्त कोरवा जनजाति की नाबालिक बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और माता पिता समेत उनकी नृशंस हत्या की घटना सामने आई है.प्रदेश का कोई ऐसा क्षेत्र नही है जहाँ अपराध ना बढ़े हो परन्तु शासन के जिम्मेदार व्यक्ति को कोई फर्क नही पड़ता.इसी प्रकार घोषणा पत्र में स्पष्ट वादा करने के बावजूद किसानों को दो साल का बोनस का बकाया नही दिया गया है.धान का रकबा लगातार मनमाने तरीके से कम किया जा रहा है, किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं.

जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने कहा की मोदी जी द्वारा प्रदेश को दिये गये छह लाख आवास में से चार लाख अस्सी हजार आवास कांग्रेस ने वापस कर दिये.छत्तीसगढ़ियों के हक पर डाका डालने वाली,उन्हें मिले छत तक हड़प लेने वाली इस कांग्रेस सरकार की जितनी निंदा की जाये कम है.इसी प्रकार केंद्र की मोदी सरकार द्वारा दीपावली तक मुफ्त राशन वितरित करने हेतु आवंटित किया गया किंतु प्रदेश की भूपेश सरकार दो माह का राशन उठाने बाद भी वितरित नही किया.बेरोजगार युवकों की ना तो सरकारी नोकरी दी गई और ना ही वादे के अनुसार ढाई हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है.कोविड टीकाकरण में भी सरकार असफल साबित हुई प्रदेश को मिले टीके में से तीस प्रतिशत टीके को बर्बाद करने का कलंक इस सरकार के सर पर है.प्रदेश भर में असहमति के आवाजों का दमन किया जा रहा है.महल ट्वीट करने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमनसिंह पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया.नीति आयोग की रिपोर में भी लगभग सभी संकेतकों पर कांग्रेस सरकार फिसड्डी साबित हुई है!




अन्य सम्बंधित खबरें