news-details

दैनिक राशिफल : गुरुवार, 17 जून 2021,जानिए क्या कहते हैं पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपथी

तिथि------------- सप्तमी 21:59:27     तक
पक्ष-------------------------- शुक्ल
नक्षत्र-------पूर्वाफाल्गुनी 22:12:15    
योग-------------- वज्र 06:47:26
योग--------------- सिद्वि 29:00:13
करण-----------------गर 10:26:46
करण-------------वणिज 21:59:27
वार------------------------- गुरूवार
माह---------------------------ज्येष्ठ
चन्द्र राशि-------- सिंह 28:06:28
चन्द्र राशि-------------------- कन्या
सूर्य राशि------------------- मिथुन
रितु----------------------------ग्रीष्म
आयन-------------------- उत्तरायण
संवत्सर----------------------- प्लव
संवत्सर (उत्तर) ---------आनंद
विक्रम संवत------------------2078
विक्रम संवत (कर्तक)---- 2077
शाका संवत---------------- 1943
सूर्योदय--------------- 05:25:03
सूर्यास्त------------------ 19:15:21
दिन काल--------------- 13:50:18
रात्री काल--------------- 10:09:51
चंद्रोदय----------------- 11:25:35
चंद्रास्त--------------- 24:30:00

लग्न---- मिथुन 1°53' , 61°53'

सूर्य नक्षत्र------------------ मृगशिरा
चन्द्र नक्षत्र------------- पूर्वाफाल्गुनी
नक्षत्र पाया---------------------रजत

  पद, चरण

टा---- पूर्वाफाल्गुनी 10:17:20

टी---- पूर्वाफाल्गुनी 16:15:52

टू---- पूर्वाफाल्गुनी 22:12:15

टे---- उत्तराफाल्गुनी 28:06:
राहू काल   14:04 - 15:48 अशुभ
यम घंटा   05:25 - 07:09 अशुभ
गुली काल   08:53 - 10:36 अशुभ
अभिजित   11:53 -12:48 शुभ
दूर मुहूर्त   10:02 - 10:57 अशुभ
दूर मुहूर्त   15:34 - 16:29 अशुभ

💮चोघडिया, दिन
शुभ   05:25 - 07:09 शुभ
रोग   07:09 - 08:53 अशुभ
उद्वेग   08:53 - 10:36 अशुभ
चर   10:36 - 12:20 शुभ
लाभ   12:20 - 14:04 शुभ
अमृत   14:04 - 15:48 शुभ
काल   15:48 - 17:32 अशुभ
शुभ   17:32 - 19:15 शुभ

🚩चोघडिया, रात
अमृत   19:15 - 20:32 शुभ
चर   20:32 - 21:48 शुभ
रोग   21:48 - 23:04 अशुभ
काल   23:04 - 24:20* अशुभ
लाभ   24:20* - 25:37* शुभ
उद्वेग   25:37* - 26:53* अशुभ
शुभ   26:53* - 28:09* शुभ
अमृत   28:09* - 29:25* शु

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान-------------दक्षिण*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा केशर खाके यात्रा कर सकते है l

    राशिफल

🐏मेष
शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। वाणी पर नियंत्रण रखें। हल्की हंसी-मजाक न करें। किसी अपरिचित व्यक्ति पर भरोसा न करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी।

🐂वृष
सुख के साधनों पर व्यय होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। निवेश शुभ रहेगा। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। सट्टे व लॉटरी से दूर रहें। नौकरी में प्रमोशन‍ मिल सकता है। चोट व रोग से बचें। यश बढ़ेगा। बेचैनी रहेगी। जल्दबाजी न करें।

👫मिथुन
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। घर में अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। नौकरी में अधिकार मिल सकते हैं। शेयर मार्केट से लाभ होगा। बाहर जाने का मन बनेगा। बड़ा काम करने की योजना बनेगी। लाभ होगा।

🦀कर्क
कानूनी अड़चन सामने आएगी। अज्ञात भय सताएगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। पराक्रम बढ़ेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरी में उच्च‍ाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। शेयर मार्केट मनोनुकूल लाभ देंगे।

🐅सिंह
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। विवाद से क्लेश संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी।

🙍‍♀️कन्या
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में संतोष रहेगा। पार्टी व पि‍कनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। शारीरिक कष्ट संभव है।

⚖️तुला
व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभदायक रहेंगे। ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा। आय के साधनों में वृद्धि होगी। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड में निवेश लाभदायक रहेगा।

🦂वृश्चिक
संपत्ति की खरीद-फरोख्त में सफलता मिलेगी। स्थायी संपत्ति की दलाली बड़ा लाभ दे सकती है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। सभी ओर से खुश खबरें प्राप्त होंगी। पारिवारिक चिंता रहेगी। अज्ञात भय सताएगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।

🏹धनु
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। धनागम होगा। प्रतिद्वंद्वी अपना रास्ता छोड़ देंगे। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। किसी भी प्रकार के झगड़ों में न पड़ें। वाणी पर नियंत्रण रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी।

🐊मकर
धार्मिक कार्य में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में उन्नति होगी। निवेशादि करने का मन बनेगा। विवेक से कार्य करें, लाभ होगा। शत्रु सक्रिय रहेंगे। परिवार की चिंता बनी रहेगी।

🍯कुंभ
शारीरिक कष्ट संभव है। पारिवारिक समस्या से चिंता बढ़ सकती है। नई आर्थिक नीति बन सकती है। कार्यस्थल पर सुधार व परिवर्तन से भविष्य में लाभ होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पार्टनरों का सहयोग कार्य में गति प्रदान करेगा। शत्रु सक्रिय रहेंगे। पुराना रोग उभर सकता है।

🐟मीन
लेनदारी वसूल करने के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। भाग्य का साथ रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। समय पर कर्ज चुका पाएंगे। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। जल्दबाजी न करें।

पंडित भूपेंद्र श्रीधर सतपथी ज्योतिषाचार्य m.a. संस्कृत हस्तरेखा वास्तु शास्त्र भूमि भवन फैक्ट्री में वास्तु शांति पारिवारिक कलह मानसिक तनाव व्यापार व्यवसाय में नुकसान जन्म कुंडली निर्माण राजयोग भाग्य बच्चों की पढ़ाई में रुकावट समस्त जानकारी के लिए संपर्क करें ज्योतिष कार्यालय जोगिनीपाली तहसील पोस्ट थाना सरायपाली जिला महासमुंद 99 268 265 70




अन्य सम्बंधित खबरें