news-details

पिथौरा : हमारी जगह है गढ्ढा क्यों नहीं खोदेंगे बोलने पर मारपीट, मामला दर्ज.

पिथौरा थाना अंतर्गत ग्राम बरडिपा पारा में हमारी जगह है गढ्ढा क्यों नहीं खोदेंगे बोलने पर मारपीट जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

हेमा साहू ने पुलिस को बतायी कि वह ग्राम बरडिपा पारा में रहती है, स्वयं का रोड किनारे किराना का दुकान एवं घर है. 22 जून 2021 को वह अपने घर के सामने सेप्टिक के लिये गढ्ढा खोदवा रही थी लगभग 03 फिट गढ्ढा हो गया है । गांव के रूपानंद शेंद्रे, देवानंद शेंद्र, एवं तिलक राम भोई ग्राम बिंधनखोल का गढ्ढा खोद रहे थे उसी समय गांव के दूलीचंद बरिहा, रूकमन बरिहा, फोदार बरिहा, खुलूल बरिहा उसके घर के सामने आकर ये सरकारी जमीन है कहकर गढ्ढा खोदने से मना किया तब वह लोग बोले कि ये हमारी जगह है गढ्ढा क्यों नहीं खोदेंगे बोलने पर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर काम रहे देवानंद, रूपानंद, परमानंद एवं तिलक राम भोई को गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किया तब मारपीट को देखकर वहां पर खडी सुशीला शेंद्रे झगडा को छुडाने लगी तब उसे फोदार द्वारा डण्डा से मारपीट किया जिससे उसके बांये हाथ में चोंट लगी आई है । मारपीट को देख कर वह एवं उसके पति हेतराम छुडाने लगे तो दूलीचंद एवं रूकमन बरिहा मां बहन की गाली गलौज कर वहां पर रखे ईंट पकडकर उसे एवं उसके पति को मारपीट किया है मारपीट से उसके दाहिने हाथ की कलाई एवं उसके पति को पीठ में चोंट आयी है ।

आरोपियों द्वारा गाली गलौज मारपीट कर तुम लोगों को मारकर इसी गढ्ढे में गाड़ देगें कहकर धमकी देने लगे मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयो के अपराध धारा 294, 323, 506, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है ।





अन्य सम्बंधित खबरें