news-details

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही , बगैर मास्क दुकानदारी एवं घूमने वालों से 73,500 जुर्माना

कोरोना को लेकर आमलोगों में एक प्रकार की लापरवाही फिर से दिखाई दे रही है। बिना मास्क लोग हाट-बाजार कर रहे हैं, दुकानदार भी बिना मास्क के दुकानों में दिख रहे हैं और आने वाले ग्राहकों को भी मास्क लगाने की हिदायत नही दे रहे हैं। इतना ही नहीं सामाजिक दूरी का पालन भी प्रायः नहीं किया जा रहा है। ऐसे में अब जीपीएम पुलिस सड़कों पर उतर कर मास्क को लेकर अभियान चला रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछली बार लापरवाही का बड़ा खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा है। शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक मास्क को लेकर अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में ऐसे दुकानदारों के खिलाफ अभियान चला कर कार्यवाही की गई जो बिना मास्क लगाए दुकानों में पाए गए। दो दिवस में कुल 147 कार्यवाही में 73,500 रुपये जुर्माना किया गया गया।

यदि हम इसी तरह लापरवाही करेंगे तो कोरोना की अगली लहर को आने से नही रोक पाएंगे। यह हम सबकी जवाबदारी है कि कोरोना के गाइड लाइन का पालन करें इसमें कोताही न बरतें। पिछले समय से यदि हम सबक नही लेंगे तो निश्चित ही भयावह स्थिति का सामना अपने गलतियों की वजह से करेंगे । पुलिस अधीक्षक जीपीएम ने आमजनों एवं दुकानदारों से अपील किये है कि बिना मास्क पहने दुकानदारी व हाट-बाजार न करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें । इस संबंध में पहले भी पर्याप्त समझाइश दी गई थी, पुनः जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें