news-details

सांकरा : 10 किलो गांजा जप्त, 3 दिन में लगातार तीसरी कार्यवाही.

बसना से रायपुर की ओर आ रहे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में सांकरा पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को पकड़ा है, जिनके पास से 10 किलो  गांजा जप्त किया गया है.

आपको बता दें कि थाना साँकरा में 03 दिन में लगातार तीसरी कार्यवाही की गई है, 02 माह से भी कम समय मे 08 प्रकरण में 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह सांकरा थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यकांत भारद्वाज व हमराह स्टाफ के NH-53 रोड़ बल्दीडीह चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक काले रंग की हीरो एचीवर  मोटरसाइकिल क्र. CG04 LU 8045 में 02 व्यक्ति सवार होकर आए.

जिनकी पुलिस को शंका होने पर उनके मोटर- साइकिल की बीच मे पकड़ कर रखे खाकी कलर की जुट बोरी की तलाशी लेने पर 10 पैकेट में 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 1,00,000 रुपये पाया गया.

मामले में आरोपियों का नाम गौतम पिता चैतराम साहू उम्र 30 वर्ष, बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार व चंद्रप्रसाद उर्फ लाला पिता रामखिलावन उम्र 25 वर्ष थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार के निवासी बताये गए है.

मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 20(ख) NDPS ACT पंजीबद्ध कर विधिवत 10 kg गांजा कीमती करीबन 1,00,000 रुपये व एक पुरानी इस्तेमाली मोटरसाइकिल हीरो एचीवर 45,000 रुपये जुमला कीमती ₹1,45,000 को जप्त कर ,आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर लिया है.

यह सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सूर्यकांत भारद्वाज,  आरक्षक रमाकांत साहू, जितेंद्र बाघ, दिलीप सेठ, वीरेंद्र साहू, प्रदीप पाढ़ी, शोमेन्द्र जगत, प्यारेलाल साहू, चालक आर. कमल साहू, का विशेष योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें