news-details

साकंरा : 15 लीटर महुआ शराब रखने पर तीन पर कार्यवाही.

साकंरा पुलिस को 29 जून 2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति झगरेनडीह चौक के पास अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है मुखबीर के सूचना पर शराब रेड कार्यवाही किया तो आरोपी शिव कंवर पिता कलिन्दर कंवर उम्र 25 वर्ष साकिन खटखटी थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जे से एक सफेद रंग की 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में 03 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब भरा हुआ किमती 600 रूपये रखे मिला मौके पर सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(1)क आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया.

इसी तरह सांकरा पुलिस को मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम बरनाईदादर जंगल के किनारे दो आदमी अवैध रूप से शराब बिक्री करने वास्ते रखे हैं पुलिस ने बताया कि मुखबीर के बताये स्थान पर गये जहां दो आदमी दिखे जिसे घेराबंदी कर पकड़े दोनों के पास दो 5-5 लीटर की सफेद कलर की जरीकेन एवं दो 1-1 लीटर की पेप्सी बाटल में 1-1 लीटर जुमला 12 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब किमती 2400 रूपये मिला शराब के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं किये नाम पुछने पर एक ने अपना नाम हेमकुमार पिता दयानिधी उम्र 19 साल साकिन तिलकपुर थाना बसना, दुसरा ने अपना नाम संजय कोसरिया पिता दुकालू कोसरिया उम्र 23 साल साकिन तिलकपुर थाना बसना का रहने वाला बताया. आरोपीयों का कृत्य धारा 34(2) आब. एक्ट पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया.





अन्य सम्बंधित खबरें