news-details

स्कूल के प्राचार्य और बाबू पर आरोप ...बकरा भात नही देने पर रोक दिया वेतन

हर दिन प्रशासन विभाग से बड़े बड़े अधिकारियों के भ्रस्टाचार के मामले सामने आ रहे है कभी कोई महिला अधिकारी मुफ्त मे घर मे दूध छोरने को कहती है तो कभी कोई नेता अपने पद का धौंस जमा रहा होता है.

हर दिन सिर्फ अपराध ही नही बल्कि सफेद पोशाक पहने लोगो के काले मन और कांड दोनो उजागर हो रहे है.बकरा भात के लिए चंदा नहीं देने पर टीचर का वेतन रोकने का मामला सामने आया है। बलौदाबाजार की पीड़ित शिक्षिका ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की है। शिकायत में स्कूल के प्राचार्य और बाबू पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षिका रीना ठाकुर ने स्कूल के प्राचार्य और बाबू पर वेतन रोकने, बदतमीज़ी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत में टीचर ने कहा है कि बकरा भात के लिए चंदा नहीं देने पर स्कूल के प्राचार्य और बाबू ने उनका वेतन रोक दिया।

टीचर ने प्रताड़ता का भी आरोप लगाया है। कहा है कि लगातार बदतमीजी और मानसिक प्रताड़ना किया जा रहा है। जिससे वे बेहत आहत हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बाद यह मामला सामने आया है।





अन्य सम्बंधित खबरें