news-details

सांकरा : वाहन चेकिंग के दौरान 6 किलो गंजा के साथ 3 व अवैध महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

6 जुलाई को सांकरा पुलिस वाहन चेकिंग हेतु परसवानी चौंक ओवर ब्रिज कि नीचे वाहन चेकिंग कर रहा थी, उसी दौरान परसवानी की ओर से एक काले रंग का मो.सा. HF DELUXE क्रमांक OD 27 B 9575 आया जिसमें तीन व्यक्ति बैठे थे. पुलिस ने इन्हें रोक कर शंका होने पर तलाशी ली जिसपर वाहन के सामने रखे सफेद प्लास्टिक बोरी को चेक करने पर खाकी रंग के टेप से लिपटा मादक पदार्थ गांजा 6 पैकेट कुल 6 किग्रा किमती 60000/- रूपये मिला.

जिसपर पुलिस ने आरोपियों मनोज अग्रवाल पिता स्व. ओमप्रकाश उम्र 40 वर्ष, गबौद थाना सांकरा, शिबो रणा पिता जनडुवा रणा उम्र 26 साल तथा भरत रणा पिता लब रणा उम्र 24 साल थाना मनुमुण्डा जिला बौद्ध उड़िसा  से 6 किलो गंजा, मोसा HF DELUXE क्रमांक OD 27 B 9575 किमती 35000 रूपये  जप्त कर धारा 20(B) NDPS Act.  के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया.

04 लीटर महुआ शराब

सांकरा पुलिस ने 6 जुलाई को मुखबीर की सुचना पर एक व्यक्ति को राजस्थानी ढाबा के पास NH 53 रोड किनारे ग्राम भगतदेवरी में अवैध रूप से महुआ शराब रखे हुए पकड़ा है. पुलिस ने मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड किया जहाँ कलजीत सिंह पिता साधू सिंह उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं0 17 साल्हेतराई थाना बसना अवैध रूप से शराब रखे रंगे हाथ पकड़ा गया.

पुलिस ने उसके कब्जे से एक सफेद रंग के 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में लगभग 04 लीटर महुआ शराब कीमती 800 रूपये जप्त कर आरोपी को अपराध धारा 34 (1)क आब. एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.




अन्य सम्बंधित खबरें