news-details

साँकरा : 8 किलो अवैध गांजा के साथ दो गिरफ्तार.

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुपलेश कुमार पात्रे,एवं साँकरा थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज के निर्देशन में आज दिनाँक 20/07/2021को साँकरा पुलिस द्वारा साँकरा गुरुघासीदाश चौक के पास ओडिसा तरफ से आ रहे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, कि चेकिंग दौरान एक काले रंग की मोटरसाइकिल पल्सर बिना बिना नम्बर का आया जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे पुलिस को देख कर भाग रहे थे जिन्हें रोका गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम

(1.) सागर मारकंडे पिता चोवराम उम्र 22 साल (2) निर्मला मारकंडे पति चोवराम उम्र 44 साल दोनो साकिनन लवन बंध थाना बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार का रहना बताया तथा उसके मोटर सायकिल की तलासी लेने पर एक पिट्ठू बैग तथा दोनों के बीच मे रखे एक भूरे रंग की बैग के अंदर कुल 8पैकेट में 8 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 80,000 रुपये एवं मोबाइल सैमसंग कीमती 3000 रुपये व एक मोटर सायकल पल्सर कीमती 60,000 रुपये कुल कीमती 1,43,000 रुपये का पाया गया, नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से थाना साँकरा में अपराध क्रमांक 125/2021 धारा 20(ब) NDPS ACT कायम कर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया । सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक सूर्यकांत भारद्वाज,सहायक उप निरीक्षक- राजेन्द्र भोई ,आर, जितेंद्र बाघ,  वीरेंद्र साहू, मदन निषाद, कमल नारायण साहू आदि का विशेष योगदान रहा।





अन्य सम्बंधित खबरें