news-details

बागबाहरा : मुखबिर की सुचना पर 700 किलो गांजा जप्त, त्रिपाल से ढक कर ले जा रहे थे गांजा.

बागबाहरा पुलिस ने 20 जुलाई को मुखबिर की सुचना पर दो आरोपियों से करीब 700 किलो गांजा जप्त किया है.

पुलिस ने बताया कि शाम 07:30 बजे मुखबिर से सूचना मिला कि महिन्द्रा पिकअप क्र JH 01 BG 5116 में दो व्यक्ति जो उडिसा की ओर से महासमुंद की ओर NH 353 में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते बागबाहरा की ओर आ रहे है, जिसपर पुलिस ने पिथौरा चौक बागबाहरा के पास NH 353 मेन रोड उडिसा की ओर से वाहन महिन्द्रा पिकअप क्र JH 01 BG 5116 को घेराबंदी कर रोका गया जिसमें दो पुरूष बैठे थे.

पुलिस ने बताया कि वाहन में आरोपी छोटेलाल यादव पिता रामबचन यादव उम्र 28 साल (बिहार) तथा रविन्द्र तिवारी पिता स्व. भगवान तिवारी उम्र 52 साल के महिन्द्रा पिकअप वाहन क्रमांक JH 01 BG 5116 की तलाशी लेने पर पीछे डाला में त्रिपाल से ढक कर नारियल के बुच की रस्सीयों के बंडल के नीचे भूरे रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ 70 पैकेटों में मादक पदार्थ गांजा जैसा मिला.  

जिसपर पुलिस ने आरोपियों के सयुक्त कब्जे से भूरे रंग के टेप से टेपिंग किया गया 70 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 700 K.g. कीमती करीबन 1,40,000,00 रूपये, गांजा परिवहन में प्रयुक्त महिन्द्रा पिकअप वाहन क्रमांक JH 01 BG 5116 कीमती करीबन 300000 रूपये एवं जामा तलाशी से प्राप्त वस्तु, नगदी रकम 6000 रूपये, दो नग की-पेड मोबाइल व अन्य सामन जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध धारा 20(b) NDPS Act कायम कर विवेचना में लिया.





अन्य सम्बंधित खबरें