news-details

बागबाहरा : संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने किया कोमाखान तालाब सौंदर्यीकरण हेतू भूमि पूजन

ग्राम पंचायत कोमाखान स्थित तालाब सौंदर्यीकरण हेतु संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव द्वारा तालाब का सौंदर्यीकरण के लिए भूमिपूजन किया गया जिससे कोमखान स्थित तालाब को एक नया रूप मिलेगा और
सौंदर्यीकरण का कार्य होने से ग्राम पंचायत कोमाखान में गांव के नजदीक बने तालाब का उपयोग ग्रामीणों द्वारा बारोमासी निस्तारी और उपयोग में लाया जाता है।

तालाब के चारों ओर पेड़ लगाये जाएंगे। तालाब में बरसात और गांव का पानी स्टोर किया जायेगा, जिससे भूमिगत जल स्तर में गिरावट न आ सके। बता दें कि गर्मी में भूमिगत जल स्तर में गिरावट आ जाती है, और तलाब का पानी सूख जाता है जिसके लिए ट्यूबवेल माध्यम से तलाब में पानी की व्यस्था की जाएगी।

कोमाखान स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के करकमलों से होने ग्रामवासी में हर्ष की लहर देखने को मिला सभी ने संसदीय सचिव यादव जी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर परसरपंच आशीष मीना वाकडे समस्त उपसरपंच पंच गन एवं ग्रामवासी साथ में कोमाखान ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पटेल बागबाहरा ग्रामीण अध्यक्ष रवि निषाद बागबाहरा शहर अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर जनपद सदस्य मधु नारंग प्रदीप यादव युवा अध्यक्ष प्रत्यूष प्रताप सिंह ठाकुर मनोहर ठाकुर तूफान दीवान नान्तरा देवी चौहान गोलू जैन समीर खान शशांक श्रीवास्तव युवा सचिव राहुल श्रीवास्तव नरेंद्र जैन भुवन साहू शिव उपाध्याय हरिशंकर यादव पोखन महानंद भूपेंद्र देवांगन गुलजार खान खेम दास मानिकपुरी विष्णु महानंद सुनील जैन केजू यादव गणेश महाराज नवनीत सलूजा उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें