news-details

बिलासपुर - सावन के प्रथम सोमवार को शिवमय हुआ पूरा क्षेत्र

बिलासपुर जिले के अंतर्गत स्थित ग्राम घुटकू के मां महामाया मंदिर एवं समस्त शिवालय में आज सुबह से भारी हर्षोल्लास के साथ प्रथम सावन सोमवार में भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती रही l 


महामाया मंदिर घुटकू में स्थापित शिवालय में भक्तों की भारी भीड़ रही l मंदिर में कोविड से संबंधित सारे निर्देशों का पालन करते हुए सभी भक्तजनो द्वारा भगवान शिव का दर्शन लाभ प्राप्त कर अपने मनोकामना पूर्ण करने हेतु प्रार्थना किया गया l


 मंदिर के पुजारी श्री अंकित गौरहा जी द्वारा विशेष बातचीत पर बताया गया कि मंदिर प्रांगण पूरा भक्तों की भीड़ से शिवमय रहा, ॐ नमः शिवाय का मंत्र चारो दिशाओ में गुंजायमान रहा l मंदिर में दर्शन करने आये भक्तों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया जिसमे विशेष रूप से श्री पंचराम धीवर, श्री मन्नू धीवर एवं नन्हे बच्चों का सहयोग रहा l मंदिर में सावन सोमवार होने के फ्लस्वरुप विशेष रात्रिकालीन आरती की गयी उक्त आरती में मंदिर पुजारी श्री अंकित गौरहा जी नेतृत्व में सम्पन्न हुआ l रात्रिकालीन आरती में मंदिर सेवक श्री पंचराम धीवर, श्री मन्नू धीवर, भोजराज पटेल सहित बड़ी संख्या में भक्तजनों की भागीदारी रही l मंदिर पुजारी श्री अंकित गौरहा जी द्वारा ग्राम एवं ग्राम के लोगो के सम्पूर्ण समृद्धि हेतु महाकाल प्रभु से प्रार्थना की गयी l




अन्य सम्बंधित खबरें