news-details

ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार को सालाना 6000 की प्रोत्साहन राशि की घोषणा कांग्रेस सरकार की अनुकरणीय पहल - उत्तम राणा

छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार का बड़ा फैसला ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को सलाना 6000 रु का प्रोत्साहन राशि राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत सलाना 6000रु की राशि दिया जाना ऐतिहासिक और स्वागेत्य:है 

जनपद पंचायत बागबाहरा सभापति खल्लारी विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम राणा ने कहा कि भुपेश बघेल की इस फैसले से जिनके पास कृषि हेतु भूमि नही जो रोजी मजदूरी और दिहाड़ी करके अपना जीवन यापन करते है उनके लिए सलाना 6000 रु देना भुपेश सरकार का ऐतिहासिक फैसला है. ऐसे परिवार जो रोजीरोटी के लिए दूसरे प्रदेश पलायन करते है जो लोग कृषि कार्य करने की सोचते तो है लेकिन खेती के लिए जमीन न होने कृषि कार्य करने में अक्षम है।उनके लिए यह राशि छोटे छोटे रोजगार शुरू कर सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभन्वित हो सके एंव अपने परिवार के लिए संसाधन की व्यस्था कर सके जरूर ही भुपेश सरकार की इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रो के जनता को इस योजना का लाभ मिलेगा और जनता खुशहाल होंगे।

आगे उत्तम राणा ने भुपेश सरकार की इस फैसले को न्यायोचित एंव ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का क्षेत्रवासियों एंव भूमिहीन परिवारो की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।




अन्य सम्बंधित खबरें