news-details

सांकरा : लोगो को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वालो पर कार्यवाही.

सांकरा पुलिस को 29 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम छोटेलोरम के चन्दर सिंह निषाद नाम का व्यक्ति ग्राम छोटेलोरम मेन चौक अपने ठेला में लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है मुखबीर के सूचना पर ग्राम छोटेलोरम पहुंचकर मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी किया पुलिस को देखकर शराब पीने वाले भाग गये पीलाने वाला पकडाया जिसका नाम पूछने पर अपना नाम चन्दर सिंह निषाद पिता प्रेमदास निषाद उम्र 55 साल साकिन छोटेलोरम थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया. जिसके कब्जे से 04 नग झिल्ली का खाली पैकेट जिसमें शराब की गंद आ रही थी शराब नहीं था, 04 नग डिस्पोजल गिलास, 05 नग पानी पाऊच को जप्त किया गया।

इसी तरह आरोपी ग्राम छोटेलोरम के आरोपी विश्वनाथ चौहान द्वारा अवैध रूप से घटनास्थल पर अपने ठेला में आम लोगो को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराते मिला. जिसके कब्जे से 04 नग झिल्ली का पैकेट जिसमें शराब की बदबू आ रही थी शराब नहीं था, 04 नग डिस्पोजल गिलास, 05 नग पानी पाऊच को जप्त किया गया।

आरोपीयों का कृत्य धारा 36 (C) आब. एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।





अन्य सम्बंधित खबरें