news-details

अंतरजिला शराब तस्कर पर गिरी चिल्फी पुलिस की गाज अवैध शराब एवं वाहन सहित की गई कार्रवाई...

लोरमी: पुलिस अधीक्षक मुंगेली डी. आर आंचला द्वारा अपने पद स्थापना के बाद संपूर्ण जिले में अवैध जुवा सट्टा शराब जैसे सामाजिक कुरीति पर प्रभावी अंकुश लगाने चलाए जा रहे विशेष अभियान के परिपेक्ष में पुलिस चौकी चिल्फी द्वारा मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, पुलिस उप अधीक्षक लोरमी नवनीत कौर छाबड़ा के कुशल निर्देशन पर कल गोल्हापारा नहर के पास घेराबंदी कर खाम्ही तरफ होन्डा लिये मोटरसाइकिल क्रमांक CG 09 JK 8950 से अवैध शराब परिवहन करते आ रहे अंतर जिला शराब तस्कर बृजलाल उर्फ राजू बांधे पिता आसाराम बांधे उम्र 27 वर्ष निवासी खैरझिटी थाना कुंडा जिला कबीरधाम को घेराबंदी कर शराब तस्कर बृजलाल उर्फ राजू बांधे को हिरासत में लेकर शराब तस्कर के कब्जे से 180 ML वाली 31 नग सीलबंद कांच की शीशियों में भरी कुल 5.580 ML देसी शराब एवं हीरो लिए मोटरसाइकिल क्रमांक CG 09 JK 8959 बरामद कर शराब तस्कर के विरुद्ध धारा 34 (2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। अंतरजिला शराब तस्कर बृजलाल उर्फ राजू बांधे पिता आसाराम बांधे उम्र 27 वर्ष निवासी खैरझिटी नया थाना कुंडा जिला कबीरधाम को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उप जेल मुंगेली ज्युडीशियल रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्रवाई में चिल्फी चौकी के सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रधान आरक्षक रोशन टंडन एवं आरक्षक रमाकांत डहरिया, रमेश बर्मन की सराहनीय भूमिका रही।




अन्य सम्बंधित खबरें