news-details

विश्व हिंदू परिषद जिला मुंगेली कार्यकारिणी घोषित

मुंगेली: मुंगेली में विश्व हिंदू परिषद का बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें कार्यकारी प्रान्त अध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा प्रान्त मंत्री विभूतिभूषण पांडेय व संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा की उपस्थिति में मुंगेली जिला विश्व हिंदू परिषद का गठन किया गया.

जिसमें धर्मप्रेमी हिंदुत्व रक्षक व दिनेश ज्वेलर्स मुंगेली के संचालक दिनेश सोनी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया वही जिले के कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है जिसमें नीलम जायसवाल दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका,कविता कश्यप व अंजू साहू सह संयोजिका तो मातृशक्ति संयोजिका पुष्पा दीक्षित सह संयोजिका लोरमी से निक्की मरावी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।

जिला सत्संग प्रमुख सुप्रसिद्ध भजन गायक व कवि रघुवंश परिहार मुंगेली व सह प्रमुख झिरिया डोंगरीगढ़ लोरमी वनांचल क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक व उद्घोषक बुध सिंह बैगा को बनाया गया है। अचानकपुर निवासी परमानन्द सिंह ,यशवंत परिहार को भी विश्व हिंदू परिषद में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी जिसकी घोषणा 7अगस्त को प्रदेश बैठक में होगी।कार्य अध्यक्ष के रूप प्रवीण वैष्णव,उपाध्यक्ष पोषण कुमार साहू,पद्मराज सिंह,सरस्वती सोनी,भागीरथी खांडे, कोषाध्यक्ष प्रकाश सन्तवानी, जिला मंत्री रमेश कुलमित्र बने वहीं सह मंत्री पुहुपराम साहू,लोरमी से पूनम राजपूत व नए ऊर्जावान चेहरे के रूप में धर्म रक्षक जोशीले नौजवान दीपक सोनकर को बजरंग दल का जिला संयोजक बनाया है,उनके साथ विशाल वर्मा सह संयोजक रहेंगे।धर्म प्रसार गीता प्रसाद दुबे,प्रभात पांडे धर्माचार्य, सह समरसता प्रमुख खीरी राम भास्कर, सेवा प्रमुख रामानन्द सोनी,प्रचार प्रमुख ब्रम्हदत्त त्रिपाठी, गौ सेवा प्रमुख सन्तोष पाठक,लोरमी के अशोक शर्मा जी विशेष सम्पर्क प्रमुखबनाये गए जो सेवा निवृत्त ए एस आई व धर्मपरायण व सक्रिय समाजसेवी है।

वहीं कार्यकारिणी विस्तार करते हुए कार्यकारी प्रान्त अध्यक्ष ने कहा कि मुंगेली जिला के सभी हिन्दुओं की सेवा सुरक्षा व संस्कार के लिए यह टीम अग्रणी भूमिका निर्वहन करेगी।सबको एकजुटता व समन्वय की राह बताते हुए उन्होंने क्षेत्र में धर्म के प्रति जागरूक प्रयास व पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने की बात कही।इसी प्रकार प्रखंडों व खण्डों तक बाद में ग्राम स्तर पर कार्यकारिणी गठन करके हिंदुओं के हित व हिन्दू रक्षा के लिए संकल्पित समूह गठन करने का आग्रह किया है और हिंदुत्व प्रेमी बन्धुओं को अधिक से अधिक जुड़ने का अनुरोध किया है।




अन्य सम्बंधित खबरें