news-details

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव का प्रयास लाया रंग व्यवसायिक ग्राम तेंदुकोना में जिला सहकारी बैंक शाखा खुलने से क्षेत्र वासियों में हर्ष की लहर

बागबाहरा विकास खंड के व्यवसायिक ग्राम तेंदुकोना में बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ जिला सहकारी बैंक के शाखा खुलने   से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर व्याप्त है अब तक ग्राम तेंदुकोना में जिला सहकारी बैंक नही होने से क्षेत्र वासियों को बैंक से लेन देन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

एंव लेन देन के लिए दूर जाना पड़ता था व्यवसायिक ग्राम तेन्दुकोना एंव क्षेत्र वासियों द्वारा लंबे अरसे से जिला सहकारी बैंक शाखा खोलने की मांग होती रही है। जिस पर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने क्षेत्रवासियों के मांग को प्रमुखता से लेते हुए क्षेत्रवासीयो के राहत के लिए पुरजोर कोसीस किया एंव अंतत:

ग्राम तेंदुकोना को जिला सहकारी बैंक का शाखा खुलने छतीसगढ़ शासन द्वारा अनुमति प्राप्त हुआ है जिससे क्षेत्र के छोटे बड़े किसानों को अब कृषि लोन ,पैसे के लेन देन जैसे समस्याओं से निजात मिल पायेगा।जिस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोमाखान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भुपेश बघेल की सरकार जमीनी स्तर पर किसानों के हित मे निरंतर कार्य कर रही है और जिससे ग्रामीण क्षेत्र के किसान वर्ग मजदूर वर्ग सभी लाभान्वित हो रहे है।

बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत व्यावसायिक ग्राम तेंदुकोना में जिला सहकारी बैंक शाखा खोलने वर्षो से मांग उठ रहा था लेकीन लंबे वर्षो यह मांग पूरा हो नहि पाया था लेकिन संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के अनुशंसा एंव प्रायास से तेंदुकोना में जिला सहकारी बैंक का शाखा खुलने से सभी ग्रामीण एंव क्षेत्रवासी लाभ ले पाएंगे जिसके लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोमाखान संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव जी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद देते है.




अन्य सम्बंधित खबरें