news-details

रायगढ़ : सगे बेटे ने पिता के खाते से 37,64,436 रूपये दूसरे खाता में किया ट्रांसफर..कलयुगी बेटे की कारस्तानी, पिता की जुबानी....

थाना चक्रधरनगर में ग्राम रेगड़ा निवासी हरिशंकर पटेल (उम्र 45 वर्ष) द्वारा उसके पुत्र ‍विकास पटेल, गगन चौधरी व अन्य के विरूद्ध धोखाधड़ी कर उसके खाते से 37,64,436 रूपये का आहरण किये जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

पीड़ित बताया कि वर्ष 2017-2018 में कृषि भूमि का रेल्वे लाईन भू-अर्जन होने से जमीन का मुआवजा राशि 47,62,436 रूपये का चेक प्राप्त हुआ था जिसे ADB SBI के बचत खाता जमा किया था , जिसमें 10 लाख रूपये सावधि खाता में जमा किया, जिसके पश्चात खाते में 37,64,436 रूपये शेष था । अपने खाते का एटीएम कार्ड एवं चेक बुक जारी करवाया था खाता खोलवाते समय पुत्र विकास पटेल भी साथ था जिसे एटीएम कार्ड का पिन कोड मालूम था । 

करीब 5-6 माह बाद पता चला कि विकास एटीएम कार्ड का उपयोग कर गगन चौधरी साकिन बनसिंया के खाते मे 10 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिया है । तब गगन चौधरी के कहने पर 10 लाख रूपये जमा कर दिया था बताया । उसके बाद अपना एटीएम कार्ड बंद कर दिया और दूसरा एटीएम कार्ड जारी करवाया था जो मेरे पास है । कुछ दिन पहले अपने पासबुक इंद्राज कराने बैंक गया तब पता चला कि खाते में मात्र 254 रूपये बचा है। बैंक से जानकारी लेने से पता चला कि खाते से एटीएम कार्ड , मोबाइल नंबर के जरिये 37,64,436 रूपये आहरण हो गया है जो आहरण कैश में और गगन चौधरी तथा कई लोगों के खाते में ट्रांसफर हुआ है । बैंक में लडके विकास का मोबाइल नंबर दिया था, उसी मोबाइल नंबर से आनलाईन ट्रांसफर हुआ है । विकास पटेल, गगन चौधरी के साथ अन्य लोग मिलकर खाते से 37,64,436 रूपये बिना जानकारी के आहरण कर धोखाधडी करने की शिकायत पर आरोपी विकास पटेल, गगन चौधरी व अन्य के विरूद्ध धारा 420,34 IPC दर्ज कर चक्रधरनगर पुलिस हर पहलुओं पर सूक्ष्मता से जांच कर रही है ।




अन्य सम्बंधित खबरें