news-details

रायगढ़: शिवालय जलाभिषेक करने आई महिलाओं के गले की चैन चोरी करती पकड़ी गई दो महिलाएं.... दोनों आरोपिया से दो सोने पीपर पत्ती माला 50 हजार व 25 हजार रूपये का बरामद....

रायगढ़। थाना खरसिया अन्तर्गत ग्राम बरगढ स्थित प्रसिद्ध महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने आयी, दो महिलाओं के गले में पहनी हुई सोने की पीपर पत्ती माला को बड़ी सफाई से चोरी कर छिपाने वाली दो महिलाओं को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात खरसिया पुलिस स्टाफ हिरासत में लेकर थाना लाया गया है । दोनों से चोरी की दो पीपर पत्ती माला बरामद किया गया है । चोरी के संबंध में दो महिला थाना खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं, चोरी के अपराध में दोनों आरोपित महिलाओं को कल रिमांड पर भेजा जावेगा ।

रिपोर्टकर्ता उर्मिला मांझी (20 साल) निवासी ग्राम जोगी पाली थाना करतला जिला कोरबा दिनांक 16-08-2021 को अपने पति राम प्रसाद, ननद रामकुमारी के साथ जल चढाने महादेव मंदिर आयी थी । सुबह करीब 10-30 बजे मंदिर अंदर महादेव में जल चढाकर बाहर निकल रही थी तभी एक महिला पीछे से पहने हुए पीपर पत्ती माला को धीरे से निकाल ली, तब शंका होने पर उसे पूछी जो माला को अपने कपडा के अंदर छिपा ली । तब ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों को बुलाकर घटना के बारे में बताये । महिला अपना नाम रेनू पुरवले पति अमन पुरवले उम्र 30 साल निवासी पोरथा भाठापारा थाना सक्ती जिला जांजगीर चांपा बतायी ।

ऐसी ही घटना सुबह मंदिर परिसर पर ग्राम तिउर की पुनी बाई साहू (60 साल) के साथ घटित हुई, भीड़ का फायदा उठाकर रेनू पुरवले के साथ आयी महिला मीना पति भोला उम्र 30 वर्ष निवासी डेरागढ थाना बारद्वार पुनी बाई के गले में पहना हुआ पीपर पत्ती माला वजन करीब 05 ग्राम को निकाल कर भागने लगी, जब पुनी बाई को पता चला तो चिल्लाई तो पुलिसवाले मीना बाई को पकड़ लिये । महिला पुलिस के साथ दोनों आरोपिया को थाना लाया गया । आरोपिया रेनू पुरवले तथा मीना बाई पर क्रमश: अप.क्र. 497, 498/2021 धारा 379 IPC दर्ज किया गया है । खरसिया पुलिस द्वारा दोनों आरोपिया से चोरी की हुई 10 ग्राम एवं 05 ग्राम वजनी पीपर पत्ती सोने की माला कीमती क्रमश: 50,000 एवं 25000 रूपये का जप्त किया गया है । दोनों आरोपित महिलाओं को न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा।




अन्य सम्बंधित खबरें