news-details

बसना : लोगो को अवैध रूप से शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने पर कार्यवाही.

थाना बसना चौकी भंवरपुर पुलिस को 23 अगस्त 2021 को मुखबीर से सूचना मिला कि देशी शराब दुकान के सामने रोड किनारे भंवरपुर में एक व्यक्ति लोगो को अवैध रूप से शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराकर धन अर्जित कर रहा है पुलिस की टीम मुखबीर के बताये स्थान घटना स्थल भंवरपुर शराब भट्ठी के सामने घेराबंदी किये जो शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये एक व्यक्ति को वहां पकडे जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम नरेन्द्र नायक पिता कोमल प्रसाद नायक ग्राम भंवरपुर का रहने वाला बताया. आरोपी के कब्जे से दो नग 180 एमएल वाली देशी प्लेन शराब की शीशी प्रत्येक में 90-90 एमएल शराब भरी कुल 180 एमएल कीमती 80 रूपये एवं 02 नग डिस्पोजल गिलास को जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

इसी तरह बसना पुलिस को मुखबीर से सुचना मिला कि मनराखन रात्रे नामक व्यक्ति अपने ठेला के बगल में लोगो को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा है पुलिस की टीम मुखबीर के बताये स्थान ग्राम छोटेपटनी पंहुचा शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा जो लोगो को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा था जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम मनराखन रात्रे पिता नंदलाल रात्रे उम्र 60 साल निवासी छोटेपटनी थाना बसना का होना बताया. जिसके कब्जे से 02 नग देशी प्लेन शराब का पौवा जिसके अंदर 100, 100 एमएल शराब भरी हुई जुमला 200 एमएल देशी प्लेन शराब कीमती 100 रूपये तथा 02 नग डिस्पोजल गिलास को जप्त किया गया।

आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें