news-details

बसना : तेज रफ़्तार कार ने बाइक को ठोकर मारी, मामला दर्ज.

थाना बसना अंतर्गत ग्राम रेमडा एनएच 53 रोड के पास तेज रफ़्तार कार ने बाइक को ठोकर मारी जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

योगेन्द्र नायक ने पुलिस को बताया कि ग्राम भगतदेवरी में उसका स्वयं का किराना दुकान है । कि 25 अगस्त 2021 के प्रात: करीब 08.00 बजे उसके चाचा श्री बलराम नायक एवं चाची सावित्री बाई नायक अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर क्रमांक CG 04 CC 9985 से भगतदेवरी से सरायपाली जा रहे थे । तभी लोगों के माध्यम से पता चला कि ग्राम रेमडा एनएच 53 रोड के पास चाचा बलराम नायक को ओमनी कार क्रमांक CG 04 H 3438 का चालक अपने कार को बहुत ही तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है तब वह अपने चाचा संजय नायक के साथ ग्राम रेमडा एनएच 53 रोड के पास पहुंचे तो देखे वहां पर उसके चाचा का मोटर सायकल रोड किनारे क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा था चाचा एवं चाची को सीएचसी बसना अस्पताल ले गये थे तब वे लोग वहां से सीधे सीएचसी बसना पहुंचे देखे तो उसके चाचा के होंठ, बांये पैर के कोहनी एवं बांये पैर के जांघ में चोंट लगी थी एवं चाची को किसी प्रकार का चोंट नही लगा था । चाचा बलराम नायक को प्राथमिक उपचार बाद डाक्टर साहब द्वारा उचित उपचार हेतु बरगढ ओडिसा रिफर किये है । मामले की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध अपराध धारा 279-IPC, 337-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें