news-details

भारतीय जनता युवा मोर्चा गोंड़खमहि मण्डल के प्रथम कार्यसमिति बैठक गोंड़खमहि मण्डल के ग्राम डिंडौरी में आयोजित किया गया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा गोंड़खमहि मण्डल के प्रथम कार्यसमिति बैठक गोंड़खमहि मण्डल के ग्राम डिंडौरी में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष भाजयुमो तरुण खांडेकर,पूर्व विधायक तोखन साहू,जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय साहू,जिला उपाध्यक्ष द्वय धनीराम यादव ,धनेश साहू,पूर्व जनपद अध्यक्ष वर्षा सिंह,मंडल अध्यक्ष महाजन जायसवाल, महामंत्री राजेंद्र साहू,प्रदेश कार्यसमिति भाजयूमो अनुराग सिंह,मिथिलेश केशरवानी के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता,प.दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया,कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं भाजयूमो की गतिविधियों एवं आगामी कार्यक्रमो का वृत तामेश्वर साहू युवामोर्चा अध्यक्ष गोंड़खमहि ने कार्यकर्ताओं के बीच रखा।


कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विनोद यादव महामंत्री युवा मोर्चा ने किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तरुण खांडेकर ने युवा मोर्चा पदाधिकारीयो के बीच आवहान करते हुए कहा की भजयुमो भूपेश सरकार के खिलाफ उनकी गलत नीतियों को जनता के बीच घर घर गाँव गाँव पहुचाने का कार्य करेगा,पूर्व विधायक तोखन साहू ने संबोधित करते हुए बेरोजगारी भत्ता का मामला कार्यकर्तओं के बीच रखा,गुरमीत सलूजा ने भुपेश सरकर के विकास विरोधी मुद्दों पर पदाधिकारीयो को अवगत कराया,विनय साहू ने भूपेश सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछडो के साथ लागतार प्रदेश में छल किया जा रहा है 27 प्रतिशत पिछडो के आरक्षण को अभी तक प्रदेश में लागू नही किया गया है वही युवाओ को आव्हान किया गया कि इस मुद्दे पर जनता के बीच जाकर भूपेश सरकार की नाकामी को सिर्फ भजयुमो ही कर सकता है,वर्षा सिंह ने निकम्मी भूपेश सरकार को घेरते हुए लगातर प्रदेश में बढ़ते महिलाओं पर अपराध,उत्पीड़न का मामला उठाया इसी क्रम में धनीराम यादव, धनेश साहू,महाजन जायसवाल,अनुराग सिंह,संजय केशरवानीने भी युवाओं के बीच अपना सम्बोधन रखा।


इस अवसर जिला कोषाध्यक्ष घनेद्र राजपूत, पर महामंत्री दीपक निर्मलकर, उपाध्यक्ष प्रदीप गायकवाड, राजू साहू, मंत्री मुकेश साहू,मुकेश केसरवानी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम साहू, देवेंद्र केसरवानी, नानेश साहू, अरविंद राजपूत, मुकुल तिवारी, श्रेय त्रिपाठी,गणेश जायसवाल, उमेश लुनिया, कोमल साहू, मोहित साहू, ब्रम्हा लुनिया, बिहारी सेठी, गणेश साहू, रामकुमार साहू, रामकुमार साहू, सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें