news-details

ग्राम घुटकू मे जन्माष्टमी की धूम

देश भर में आज जन्माष्टमी की धूम है. जन्माष्टमी के ही दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, जो कि भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने जाते हैं. घुटकू माँ महामाया मंदिर प्रांगण मे स्थापित भगवान श्री कृष्ण भगवान का भव्य श्रृंगार और उनके मंदिर को सजाया गया,भक्त वहां दर्शन को पहुंचना शुरू हो चुके हैं.

ग्राम घुटकू मे जगह जगह पर दही हांडी का महोत्सव रखा गया है.. भक्त हर्षोल्लास से महाप्रभु का जन्मोत्सव मना रहे है माँ महामाया मंदिर घुटकू के पुजारी पंडित श्री अंकित गौरहा जी के नेतृत्व मे समस्त पूजन अर्चना सम्बंधित कार्यों का क्रियान्वयन किया गया.. संध्या कालीन आरती मे विशेषकर महाप्रभु श्री कृष्ण भगवान की आरती की गयी तथा ग्राम विश्व के कल्याण हेतु प्रार्थना किया गया. आज के संध्याकालीन विशेष आरती मे पंडित श्री अंकित गौरहा, मंदिर के सेवक श्री मन्नू धीवर, श्री पंचराम धीवर, श्री कृष्णा सोनी भोजराज पटेल और बहुत संख्या मे भक्त मौजूद रहे.




अन्य सम्बंधित खबरें