news-details

सिंघोडा : रेहटीखोल से 30 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार.

सिंघोडा पुलिस को 01 सितम्बर 2021 के 11:30 बजे ग्राम रेहटीखोल NH53 रोड में कोविड डियुटी में तैनात आरक्षक को मोबाईल फोन से सूचना दिया कि चेकिंग के दौरान उडीसा तरफ से एक व्यक्ति एक्टीवा स्कूटी क्रमांक CG 04KA 2107 में दो थैला में कुछ सामान रखा है जिसको चेक कराने कहने पर चेकिंग कराने से इंकार कर रहा है जिसमें मादक पदार्थ गांजा होने का पूर्ण संदेह प्रतीत हो रहा है पुलिस ने बताया कि अंतर्राज्यीय चेकिंग पाईण्ट NH53 ग्राम रेहटीखोल रवाना हुआ पूर्व से डियुटी पर तैनात आरक्षक द्वारा एक सफेद रंग की एक्टीवा वाहन को रोककर रखे थे जिसमें दो थैला रखा हुआ था उक्त व्यक्ति को नाम पता पुछने पर अपना नाम अनिल कुमार साहू पिता अशोक कुमार साहू उम्र 32 साल साकिन मकान नंबर 29/604 शिवनगर के पास सामुदायिक भवन बजरंग नगर हण्डीपारा रायपुर थाना आजाद चौक जिला रायपुर छ0ग0 का रहने वाला बताया. आरोपी के कब्जे से 29 किलो 800 ग्राम जप्ती, 200 ग्राम सेम्पल कुल 30 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 600000 रू. को बिक्री करने वास्ते घटनास्थल पर एक्टीवा क्र- CG-04 KA-2107 किमती 20000 रू. में परिवहन करते मिला. जिसके कब्जे से 01 नग मोबाईल किमती 3000 रू. एवं नगदी रकम 1000 रू. कुल जुमला 624000 रू. को जप्त किया गया.

आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें