news-details

रायगढ़ : बंदीगृह से मुल्जिम के फरार होने के मामले में एसपी अभिषेक मीना किये गार्ड इंचार्ज को निलंबित....

दिनांक 01/09/2021 को जिला न्यायालय रायगढ़ मुल्जिम पेशी में लाए गए 18 नफर मुल्जिमों से मुल्जिम मार्शल यादव न्यायालय परिसर के बंदीगृह से फरार हो गया था । मामले में प्रथम दृष्टया गार्ड इंचार्ज प्रधान आरक्षक सागर सिदार की लापरवाही पाते हुए एसपी अभिषेक मीना द्वारा आज दिनांक 04/09/2021 को रक्षित निरीक्षक के प्रतिवेदन पर गार्ड इंचार्ज को निलंबित किया गया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 01/09/2021 को रक्षित केंद्र रायगढ़ से गार्ड इंचार्ज प्रधान आरक्षक क्रमांक 208 सागर सिदार, प्रधान आरक्षक क्रमांक 80 ध्रुव विजय बंजारे के साथ 04 आरक्षकों की ड्यूटी जिला न्यायालय रायगढ़ मुल्जिम पेशी लगाई गई थी ।

कर्मचारियों द्वारा जिला जेल रायगढ़ से न्यायालय पेशी जाने वाले 18 नफर मुल्जिमों को सुरक्षापूर्वक जिला जेल से प्राप्त कर रायगढ़ न्यायालय शासकीय वाहन से लेकर आये और पूर्व की भांति न्यायालय परिसर में बने बंदीगृह में मुल्जिमों को दखिल किये । शाम करीब 16:10 बजे मुल्जिम मार्शल यादव पिता धन सिंह यादव उम्र 22 वर्ष निवासी मिठुमुडा रायगढ़ गार्ड इंचार्ज की लापरवाही से मौका देखकर फरार हो गया । सभी स्टाफ आसपास तलाश किये नहीं मिलने पर थाना चक्रधरनगर में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराये, जहां आरोपी मार्शल यादव पर धारा 224 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है

रक्षित निरीक्षक रायगढ़ द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किये गये प्रतिवेदन में मुल्जिम के फरार होने में प्रधान आरक्षक क्रमांक 208 सागर सिदार की लापरवाही बताया गया है, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गार्ड इंचार्ज को निलंबित किया गया है । निलंबित कर्मचारी का मुख्यालय रक्षित केन्द्र होगा, जिस नियमानुसार जीवन निवर्हन भत्ता प्राप्त होगा ।




अन्य सम्बंधित खबरें