news-details

बसना : लोगो को अवैध शराब पीने पिलाने का साधन मुहैया कराने पर कार्यवाही.

बसना पुलिस को 04 सितम्बर 2021 को अवैध शराब रेड कार्यवाही पेट्रोलिंग के दौरान आरोपी नोहर कुमार जयसवाल निवासी चिमरकेल के कब्जे से 02 नग देशी प्लेन शराब का पौवा जिसमें लगभग 90, 90 एमएल भरी हुई शराब जुमला 180 एमएल कीमती 80 रूपये एवं दो नग डिस्पोजल गिलास को जप्त किया गया. आरोपी का कृत्य अपराध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

बसना : 10 लीटर महुआ शराब के साथ, शराब बनाने का सामान जप्त.

इसी तरह बसना पुलिस को 04 सितम्बर 2021 को मुखबीर के सूचना पर ग्राम बिछिया रवाना हुआ था जो मुखबीर के बताये अनुसार पुलिस स्टाफ समारू बंजारा एवं भागीरथी बंजारा के घर पास पहुंचा था कि पुलिस को देखकर दोनो आरोपीगण भाग गये मौके पर दो पीले रंग के जरिकेन मे करीब 10 लीटर महुआ शराब एवं शराब बनाने का सामान पाये पाया गया. आरोपी समारू बंजारा पिता गणेश बंजारा उम्र 25 साल साकिन ताडापारा बिछिया, भागीरथी बंजारा पिता गणेश बंजारा उम्र 30 साल साकिन ताडापारा बिछिया के यहाँ से दो नग 15-15 लीटर वाली पीले रंग की जरकिन में भरा हुआ करीब 5, 5 लीटर कुल 10 लीटर महुआ शराब कीमती 2000 रूपये, 2. दो नग इंडेन गैस का सिलेण्डर किमती 2000 रूपये, 3. एक लोहे का गैस चुल्हा जिसमें रेगुलेटर लगा है कीमती 500 रूपये, 4. दो नग जर्मन का छोटा बडा गंजी, 5. एक बांस का डण्डा जप्त किया गया है. आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें