news-details

सरायपाली : दो अलग-अलग मामले में भारी मात्रा में हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब कि तस्करी करते एक युवक व दो नाबालिक गिरफ्तार

अवैध शराब की गिरफ्त से युवाओं को बाहर करने के लिए सतत प्रयासरत महासमुंद के ऊर्जावान कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हो रहे हैं इसी तारतम्य में थाना सराईपाली में पदस्थ तेजतर्रार, दबंग निरीक्षक आशीष वासनिक को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ युवकों द्वारा दिनदहाड़े भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर जुट कि बोरियों के अंदर पॉलीथिन ने भरकर शराब सरायपाली शहर में लाकर रात में अलग-अलग जगह खपाया जा रहा है।

उक्त सूचना पर में तत्काल एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा दो अलग-अलग टीम बनाकर रवाना किया गया जिसमें पहली टीम को मुखबीर के बताए हुलिया अनुसार स्कूटी वाहन में दो युवक सरायपाली की ओर आते दिखे जिसे टीम द्वारा रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम (1)अमित मांझी पिता विजय कुमार मांझी उम्र 23 वर्ष ग्राम देवरी थाना पदमपुर जिला उड़ीसा का रहने वाला हाल संजय नगर सरायपाली बताया(2) पीछे बैठे दूसरे व्यक्ति की पहचान एक अपचारी बालक के रूप में हुई। उक्त दोनों के कब्जे से भारी मात्रा में महुआ शराब रखे मिलने पर शराब व प्रयुक्त वाहन को गवाहों के समक्ष जब्त कर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 365/ 21 कायम कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई।

वहीं दूसरी टीम को कुछ ही समय पश्चात एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पैशन प्रो में मुखबीर के बताए हुए हुलिया अनुसार आते दिखा जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम बताया(1) जिसकी पहचान एक अपचारी बालक के रूप में है।

जिसके कब्जे से भारी मात्रा में शराब मिलने पर शराब व प्रयुक्त वाहन को समक्ष गवाह के जब्त कर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 366 /21 कायम कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत कारवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद दिव्यांग कुमार पटेल, अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू, एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में निरीक्षक आशीष वासनिक, उपनिरीक्षक ,स्वराज त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक जयंत बारीक,सोनचंद डहरिया, आरक्षक शिवशंकर , टीकाराम नायक, योगेन्द्र बंजारे,अनिल मांझी, चंद्रमणि यादव, युवराज रत्नाकर, महिला आरक्षक चंद्रकला वर्मा ,व स्टाफ थाना सराईपाली का रहा।

जब्त मशरूका

(1) अपराध क्रमांक 365/21

दो भूरे रंग की जूट की बोरी में 22 नग पॉलिथीन में प्रत्येक में 5-5 लीटर भरी जुमला 110 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब कीमती ₹22000

(2) शराब परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर नीला ब्लैक कलर का हीरो मेस्ट्रो स्कूटी कीमती करीबन ₹50000, जुमला कीमती 72000

(2) अपराध क्रमांक 366/21

(1) एक जुट की बोरी के अंदर प्लास्टिक पालीथिन में 100 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 20000

(2) शराब परिवहन में प्रयुक्त लाल रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 06 ga 40 88 कीमती 40000 जुमला कीमती ₹60000




अन्य सम्बंधित खबरें