news-details

नारायणपुर विधायक टूलकिट वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप आज नारायणपुर में डिजाइन एवं तकनीकी उन्नयन योजनान्तर्गत शिल्पयों के लिए बांस शिल्प में टूलकिट वितरण किया।

विधायक चंदन कश्यप ने कार्यकम में संबोधित करते हुए कहा की शिल्पियों के लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और मैं हस्तशिप का अध्यक्ष होने के नाते हमारे शिल्पी भाई बहनों के लिए हर संभव सहायता करूंगा जिससे हमारे शिल्पी आगे बढ़ सके और बाँस से बने सामानों के बिक्री हेतु एक शो रूम मेंन रोड पे जल्द निर्माण होने की बात कहि जिससे शिल्पी अपना सामान बेंच सकेंगे वंही जिला अध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी जी ने संबोधित करते हुए सभी को बधाई दिए कि इस कीट से आप अपना हुनुर दिखाते हुए देश विदेश तक अपना सामान बेच कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने की बात कही साथ श्यामबति रजनू नेताम भी संबोधित करते हुए सभी को अच्छा काम करने को कहा साथ ही हुनुर दिखाते हुए अपना सामान बेच कर अच्छा मुनाफा कमाने की बात कही ताकि आप अपना आर्थिक स्थिति को और अच्छे से मजबुत कर सकते हो.

इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी पीसीसी सदस्य राजेश दीवान,सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम,नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी,पार्षद ममता राठौर राखी राणा युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव बोधन देवांगन,एन. एस. यू. आई प्रदेश सचिव जय वट्टी,धर्मा पाढ़ी जिला के कलेक्टर धर्मेश साहु जिला सीइओ पोष्णलाल चंद्राकर डीएफओ शशिगनन्द, एसडीएम दिनेश नाग ,L.S मीणा L. S वट्टी उपस्थित समस्त शिल्पगण आधिकारि कर्मचारी गण उपस्थित रहे.




अन्य सम्बंधित खबरें